ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर निकला जुलूस ए मोहम्मदी

झांसी। सोमवार को झांसी शहर मरकजी मस्जिद से उठकर ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला शहर के बाहर सैयर गेट मस्जिद में मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित जलसा में कई मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पैगम्बर के आगमन को मुस्लिम समुदाय के लिए एक खास दिन बताया।

वहीं सीरत कमेटी के अध्यक्ष चौधरी असलम शेर ,नूर अहमद मंसूरी,हाजी शहनवाज ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने दुनिया को शांति का संदेश दिया था. जिसकी दुनिया आज भी कायल है. क्योंकि हर धर्म इंसान में शांति और भाईचारे के बीच एक दूसरे के साथ रहना भी सिखाता आया है झांसी में हजरत मुहम्मद साहब के यौम- ए- पैदाइशी (ईद मिलादुन्नबी) के मौके पर सोमवार को झांसी में विशाल जुलूस निकाला गया।

यह जुलूस मरकजी मस्जिद से निकलकर ओरछा गेट, गंज, बड़ा बाजार, बिसाती बाजार की मस्जिद होते हुए मिनर्वा उसके बाद जलसा में तब्दील हो गया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस जुलूस में हिस्सा लिया और एकता का परिचय दिया. जुलूस में शामिल कोरा कागज़ टाइम्स के संपादक शमीम राईन एवं ब्यूरो चीफ मोहम्मद राशिद पठान ने लोगों को हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

साथ ही उन्होंने राज्य सहित देश और दुनिया में अमन चैन कायम हो इसकी कामना की लोग सड़कों पर निकले और हजरत मोहम्मद साहब के प्रति अपनी मोहब्बत जाहिर की. उन्होंने देश में नफरत और अशांति फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील की।

इस दौरान चौधरी असलम शेर, नूर अहमद मंसूरी, याकूब मंसूरी चौधरी हाजी शाहनवाज, चौधरी मसरूर, चौधरी मुस्तकीम एडवोकेट, इम्तियाज हुसैन, अफजाल हुसैन, चंदा भाई,शमीम राईन,मोहम्मद राशिद पठान, सिविल डिफेंस के dw विनय सिजारिय, अतुल किल्पन अग्रवाल,जुगल किशोर कुशवाहा पोस्ट नम्बर 04 की टीम मौजूद रहीं।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement