गुरसराय(झाँसी)। मंगलवार की रात से रुक-रुककर हो रही बारिश ने नगर की नाला-नालियों की सफाई के दावों की पोल खोल दी है।बारिश के बाद नगर की सड़कों पर आवागमन में परेशानी हो रही है। क्योंकि सड़कों पर जलभराव हो गया है। कीचड़ और गंदगी भी है। ऐसे में राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की देर रात हुई बारिश से जलनिकासी की व्यवस्था सही न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा। जगह जगह जलजमाव हो जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही थी।
कई मुहल्लों में तो लोगों को पानी में घुसकर ही आवाजाही करनी पड़ी।जलभराव ने ही नगर की नाला-नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।पानी की सही निकासी न होने के कारण सड़के नदी का रूप ले लेती है।
सबसे प्रभावित इलाके पाएगा,मातवाना,पटकाना,गांधीनगर,बजरिया,कटरा बाजार,नई बस्ती सहित अन्य मुहल्लो में जलभराव की सबसे जटिल समस्या रही lजिसके कारण राहगीरों का आवागमन कष्टदायक हो गया है। दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। बाजार में जलभराव से व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ी।वही बारिश गरीबों के लिए मुसीबत बन गई है।
मुहल्ला गांधीनगर निवासी पुष्पा देवी पत्नी स्व. हीरा लाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। देर रात मंगलवार को बारिश से अचानक उसका कच्चा मकान भर भराकर गिर गया,जिससे उसका सारा सामान घर के मलबे में दब गया।गनीमत रही कि जिस कमरे की छत गिरी थी, उसमें कोई भी नहीं सो रहा था। पीड़ित ने शासन से मुआवजे की मांग की है।