झांसी। आज समृद्ध किसान सेवा बायोडीजल प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस का भव्य शुभारंभ बीकेडी चौराहा, साहू परिसर में कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने मुख्य अतिथि में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष खरेला, जीतू सोनी, महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा, संरक्षक संजना पटवारी मैं फीता काटकर आफिस का शुभारंभ किया अतिथियों का स्वागत कीर्ति सक्सेना द्वारा किया गया।
कंपनी के डायरेक्टर गजेंद्र सिंह एवं धर्मेंद्र रावत शिवपुरी ने बताया कि झांसी में बायोडीजल पंप लगाना और आसान हो गया है बायो डीजल जैविक ईंधन होकर आसानी से बिना इंजन के बदलाव किए सभी वहान में चलाया जा सकता है बायोडीजल के उपयोग से जीएसटी में भी छूट मिल सकती है और आपने बताया कि डीजल से बायोडीजल ज्यादा सस्ता एवं बहु उपयोगी है।
कंपनी के मैनेजर राजेश सक्सेना,साबिर खान ने कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।