ईरान-इजरायल युद्ध: जवाबी हमले की तैयारी के बीच पहली बार बाइडेन-नेतन्याहू की बातचीत हुई। – मानवाधिकार मीडिया
वाशिंगटन/येरूशलमः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले की तैयारी के बीच आज पहली बार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है। माना जा रहा है कि यह बातचीत ईरान पर जवाबी हमले की इजरायली योजनाओं पर हुई है। अमेरिकी समय के अनुसार बुधवार देर रात बाइडेन ने नेतन्याहू को कॉल किया था। अगस्त के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली ज्ञात बातचीत है। साथ ही गाजा में हमास के साथ युद्ध विराम की कोशिशों के बीच ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के साथ इजरायल के संघर्ष में हुई तेजी से वृद्धि के बाद अब यह बातचीत हुई है, जिसने इजरायल-गाजा युद्ध विराम की संभावनाओं को क्षीण कर दिया।
पिछले हफ्ते लेबनान में इजरायल की ओर सैन्य वृद्धि किए जाने के बाद तेल अवीव पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजरायल द्वारा जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच यह बातचीत हुई है। हालांकि ईरानी हमले में अंततः इज़रायल में किसी की मौत नहीं हुई थी और वाशिंगटन ने इसे अप्रभावी बताया था। नेतन्याहू ने वादा किया है कि कट्टर दुश्मन ईरान इस मिसाइल हमले के लिए बड़ी कीमत चुकाएगा। जबकि तेहरान ने कहा है कि इजरायल ने किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई की तो उसका भारी विनाश होगा। इ0ससे तेल उत्पादक क्षेत्र में व्यापक युद्ध की आशंका बढ़ गई है।
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान कैसे बेबस हुआ और लद्दाख […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link इजराइल ने अमेरिका की सलाह को ठुकराते हुए हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम का […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link Donald Trump Davos Address: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को स्विट्जरलैंड के दावोस […]