शुक्रवार बनेगा एंटरटेनमेंटवार, रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-सीरीज, बिल्कुल न करें मिस



Friday OTT Releases: इस वीकेंड सिनेमा प्रेमियों को नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, जियोसिनेमा जैसे ओटीटी प्लॉटफॉर्म पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज देखने का मौका मिलेगा. ऐसे में अगर आप घर पर ही कुछ एक्साइटिंग करना चाहते हैं, अभी जान लें किस ओटीटी और कब न्यू रिलीज को देखा जा सकता है. लिस्ट में कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 2 से लेकर फ्रीडम एट मिडनाइट शामिल है.

कोबरा काई सीजन 6 (Cobra Kai Season 6 Part 2)

कोबरा काई के शौकीनों के लिए इंतजार अब खत्म हो चुका है. जुलाई 2024 में सीजन 6 के पहले पार्ट के रोमांचक प्रीमियर के बाद, फैंस नेक्सट पार्ट को देखने के लिए आंखे बिछाए हुए थे. एपिसोड का यह अपकमिंग बैच और भी ज्यादा एक्शन से भरा और इमोशनल किक देने का वादा करता है. इसे आप 15 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Advertisement

फ्रीडम एट मिडनाइट (Freedom At Midnight)

ऐतिहासिक ड्रामा वेब सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट राजनीतिक परिदृश्य के इर्द-गिर्द घूमती है. शो का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. इसमें सिद्धांत गुप्ता ने जवाहरलाल नेहरू, चिराग वोहरा ने महात्मा गांधी, राजेंद्र चावला ने सरदार वल्लभभाई पटेल, ल्यूक मैकगिबनी ने लॉर्ड लुईस माउंटबेटन, कॉर्डेलिया बुगेजा ने लेडी एडविना माउंटबेटन और आरिफ जकारिया ने मुहम्मद अली जिन्ना की भूमिका निभाई है. इस दर्शक सोनी लिव पर 15 नवंबर से एंजॉय कर सकते हैं.

आदिथट्टू (Adithattu)

2022 में बड़े पर्दे पर धूम मचाने के बाद, जिजो एंटनी की मलयालम एक्शन-थ्रिलर आदिथट्टू आखिरकार 2 साल के लंबे इंतजार के बाद ओटीटी प्लेटफार्मों पर आ रही है. यह फिल्म 15 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो और मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी. अरब सागर पर आधारित, फिल्म सात मछुआरों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लाभदायक मछली पकड़ने की उम्मीद के साथ रवाना होते हैं. हालांकि, चीजें तब खराब हो जाती हैं, जब उनके पूर्व कप्तान स्टालिन रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए जाते हैं.

उषा परिणयम (Usha Parinayam)

के विजया भास्कर की ओर से निर्देशित फिल्म उषा परिणयम अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म 14 नवंबर से ईटीवी विन पर देखने के लिए उपलब्ध है. रोमांटिक फिल्म मुख्य रूप से हनी (श्री कमल) और उषा (तन्वी) के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे एक मैचमेकिंग इवेंट में एक-दूसरे को रिजेक्ट करने के बाद वह विदेश में फिर से मिलते हैं.

द डे ऑफ जैकाल सीजन 1 (The Day Of Jackal Season 1)

थ्रिलर प्रेमियो के लिए यह सीरीज धमाकेदार और एंटरटेनिंग होने वाली है. आप इसे जियो सिनेमा पर 14 नवंबर से एंजॉय कर सकते हैं. कहानी एक चालाक और मायावी हत्यारे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पैसों के लिए हाई रिस्क मिशन को अंजाम देता है.

Also Read- Most Watched Web Series 2024: इस साल इन 5 सीरीज पर दर्शकों ने खुलकर लुटाया प्यार, पहली वाली बनी सबकी फेवरेट

Also Read- Friday OTT Release: इस शुक्रवार ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का, एक नहीं, दो नहीं, पूरी 6 फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement