सिंघम अगेन के बाद रोहित शेट्टी ने बताया कब रिलीज होगी गोलमाल 5, कहा- हल्की और खुशनुमा…



Golmaal 5: सिंघम अगेन की सुपर सफलता के बाद रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी गोलमाल 5 में नजर आएगी. निर्माता ने कहा कि प्री-प्रोडक्शन काम चल रहा है. गोलमाल के सभी पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुए थे. इसमें अरशद वारसी, कुणाल खेमू, करीना कपूर खान और तुषार कपूर जैसे कलाकार हैं.

गोलमाल 5 पर रोहित शेट्टी ने दिया बड़ा अपडेट

रोहित शेट्टी ने गोलमाल 5 को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया. एक इंटरव्यू में निर्माता ने खुलासा किया कि वह फिर से एक्शन जॉनर में जाने से पहले गोलमाल की हल्की-फुल्की दुनिया में लौटना चाहते हैं. रोहित ने कहा, “मुझे लगता है कि गोलमाल किसी भी कॉप फिल्म से पहले बनेगी. मैं सिंघम जैसे बड़े प्रोजेक्ट के बाद गोलमाल 5 बनाने का इंतजार कर रहा हूं. यह हल्की और खुशनुमा है.” डायरेक्टर की बातों से ऐसा लगता है कि गोलमाल 5, साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है.

Advertisement

गोलमाल के बारे में सबकुछ

गोलमाल फ्रेंचाइजी में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, करीना कपूर खान और तुषार कपूर जैसे पॉपुलर स्टार्स हैं, जो अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. यह सिलसिला गोलमाल: फन अनलिमिटेड से शुरू हुआ, पहली फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. इसके बाद गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन आई, जिनमें से प्रत्येक ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

Also Read- Box Office Report: सिंघम अगेन हिट हुई या फ्लॉप, पुष्पा 2 की आंधी ने बिगाड़ा खेल, कमाए महज इतने करोड़



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement