Sonu Sood reacts on Allu Arjun Arrest Samantha Ruth gets emotional seeing Pushpa 2 Actor reunion with wife


‘पुष्पा 2: द रूल’ एक्टर अल्लू अर्जुन 13 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे और 14 दिसंबर को जेल से रिहा हो गए. एक्टर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनकी रिहाई पर फैंस से लेकर कई सेलेब्स ने खुशी जताई. साथ ही इसपर राम गोपाल वर्मा, कंगना रनौत, रश्मिका मंदाना, रवि किशन, वरुण धवन सहित कई अन्य स्टार्स ने रिएक्शन दिया. अब इसपर सोनू सूद का रिएक्शन आया है.

सोनू सूद अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया

सोनू सूद ने अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह के प्रमोशन में गुजरात में थे. एक्टर ने साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ”मुझे लगता है कि अब ये मैटर सुलझ गया है. जैसा की कहते हैं कि अंत भला तो सब भला. मैं सबको बधाई देना चाहता हूं. मैंने उनके साथ पहले काम किया है और मुझे पता है कि एक एक्टर की लाइफ में उतार-चढ़ाव आता रहता है और ये जर्नी का हिस्सा है.”

Advertisement

सामंथा रूथ प्रभु हुई इमोशनल

14 दिसंबर को सुबह जब अल्लू अर्जुन वापस घर लौट कर आए तो उनका एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में एक्टर अपनी वाइफ स्नेहा रेड्डी से गले मिलते दिखते हैं और स्नेहा उन्हें देखकर रोने लगती है. अल्लू को उनका बेटा भी हग करता है. ये वीडियो काफी इमोशनल था. इस वीडियो को पुष्पा फेम एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, “मैं रो नहीं रही हूं, ओके.” इसके अलावा एक्ट्रेस ने दिल वाला इमोजी और आंखों में आंसू वाला इमोजी भी बनाया. उन्होंने अपनी स्टोरी में अल्लू और उनकी पत्नी को टैग किया था. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Image 118
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बोले सोनू सूद- अंत भला तो सब भला, सामंथा रुथ बोलीं- मैं रो नहीं रही हूं… 2

Also Read- Allu Arjun: एक रात जेल में बिताने के बाद सुबह-सुबह रिहा हुए अल्लू अर्जुन, ये खास 2 लोग पहुंचे रिसीव करने, VIDEO

Also Read- Pushpa 2: ‘अल्लू अर्जुन शक्तिमान बन सकते हैं’, पुष्पा 2 का रिव्यू करते हुए बोले मुकेश खन्ना- एक फिल्म सिर्फ पैसों…



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement