Sikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर 1000-2000 नहीं, बल्कि इतने स्क्रीन पर होगी रिलीज, ईद पर होगा बड़ा धमाका



Sikandar: सलमान खान (Salman Khan) इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे. हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से अपना क्रेज दर्शकों के बीच बनाए रखा. उनकी मूवी सिकंदर का टीजर रिलीज मेकर्स ने 28 दिसंबर को जारी किया था. इस एक्शन से भरपूर टीजर को दर्शकों से खूब सारा प्यार और सपोर्ट मिला. टीजर रिलीज होते ही ये एक्स पर ट्रेंड करने लगा था. इसमें भाईजान की दमदार पर्सनालिटी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. टीजर पर अबतक 51,201,816 व्यूज आ गए है और ये बढ़ रहा है.

सलमान खान की फिल्म सिकंदर इतने स्क्रीन पर हो रही रिलीज

सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं और इसके एआर मुरुगदास इसका निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा में 5000 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. ये अबतक सलमान खान की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी स्टारर फिल्म अगले साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि मार्च के अंत तक मेकर्स इसकी रिलीज की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

सलमान खान की आने वाली फिल्में

सलमान खान सिकंदर के अलावा किक 2 को लेकर भी सुर्खियों में है. यह फिल्म सलमान की साल 2014 में आई फिल्म का सीक्वल है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म की घोषणा काफी पहले की थी. हालांकि फिल्म को लेकर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आया है. इसके अलावा एक्टर साउथ फिल्ममेकर एटली के साथ भी एक मूवी कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम अभी अनाउंस नहीं हुआ है. फिलाहल एटली और एक्टर की इसपर बातचीत चल रही है. फिल्म में कमल हासन भी हो सकते हैं. वहीं, एक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म मिशन मिशन चुलबुल सिंघम में नजर आएंगे. इसमें सलमान के साथ अजय देवगन भी होंगे. सिंघम अगेन में भाईजान ने कैमियो रोल निभाया था.

यह भी पढ़ें- Sikandar: सूट-बूट पहने, हाथ में भाला लिए… तहलका मचाने के लिए तैयार हैं सलमान खान, सिकंदर का पहला पोस्टर मचा रहा गदर

यह भी पढ़ें– Sikandar: सलमान खान संग काम करने पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी सभी बॉलीवुड फिल्मों…



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement