नए साल पर टॉप 10 में इन शोज ने मारी बाजी, अभीर के एक्सीडेंट ने दिलाई रेटिंग



TRP Report week 1: टीआरपी रिपोर्ट का दर्शकों के साथ-साथ मेकर्स को भी इंतजार रहता है. इसी रेटिंग से पता चलता है कि कौन सा सीरियल अच्छा परफॉर्म कर रहा है और किसकी कहानी थोड़ी और दिलचस्प बनाने की जरूरत है. साल 2025 के पहले हफ्ते की रिपोर्ट कार्ड भी गई है. इसमें भी रूपाली गांगुली का शो अनुपमा वापसी नहीं कर सका. वहीं उड़ने की आशा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा. आइये जानते हैं इस वीक किन शोज ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर ‘उड़ने की आशा’ टीआरपी लिस्ट में दबदबा बनाए हुए है. सयाली और सचिन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे है. इस हफ्ते सीरियल को 2.5 रेटिंग मिली है.

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले हफ्ते की तरह ही 2.3 रेटिंग के साथ इस हफ्ते दूसरे स्थान पर है. शो की मौजूदा कहानी अभीरा और अरमान के अलगाव के बारे में है. मेकर्स अपने आने वाले एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा जोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी की कहानी भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. इस हफ्ते भी शो को 2.3 रेटिंग मिली है.

अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा की टीआरपी रेटिंग बड़ी गिरावट देखी जा रही है. जबसे शो ने लीप लिया है, तबसे इसकी कहानी से दर्शक जुड़ नहीं पा रहे हैं. इस हफ्ते भी शो को 2.3 मिलियन रेटिंग मिली है.

गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ 2.2 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है. इस शो की रेटिंग भी गिर गई थी, लेकिन ऐसा लग रहा है कि लीप आने के बाद दर्शक नए किरदार से जरूर जुड़ने वाले हैं.

इन शोज ने टॉप 10 में बनाई जगह

दिलीप जोशी स्टारर तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 2.0 रेटिंग मिली है और यह छठे स्थान पर है. क्रुशाल आहूजा और हिबा नवाब की झनक 1.9 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर हैं और मंगल लक्ष्मी को भी इतनी ही रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर है. परिणीति को 1.7 रेटिंग मिली है, जबकि शिव शक्ति: तप त्याग तांडव 1.5 रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें- Anupama Twist: अनु की जिंदगी में इस नए शख्स की होगी एंट्री, प्रेम के अतीत का खुलेगा बड़ा राज

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में आएगा लीप? अभीरा-अरमान हो जाएंगे अलग, जानें क्या होगी आगे की कहानी



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement