अब होगा स्कैमर्स का ‘हिसाब बराबर’, आर. माधवन की फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज



Hisaab Barabar Trailer: अजय देवगन स्टारर ‘शैतान’ में तांत्रिक का खूंखार किरदार निभाने के बाद एक्टर आर. माधवन अपनी अगली फिल्म ‘हिसाब बराबर’ में एक ईमानदार आम आदमी के रूप में स्कैमर्स का सफाया करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके किरदार का नाम राधे मोहन शर्मा है, जो अपने उसूलों का पक्का आदमी है. अपने काम-काज के दौरान उसे एक बड़े फाइनेंशियल घोटाले का पता चलता है, जिसके निपटारे के लिए वह एक प्लान बनाता है. इसकी झलक हम उनकी इस फिल्म के ट्रेलर में देख सकते हैं.

यहां देखें ट्रेलर:

Advertisement

कैसा है ‘हिसाब बराबर’ का ट्रेलर?

‘हिसाब बराबर’ का निर्देशन अश्विनी धीर कर रहे हैं. यह फिल्म 24 जनवरी को जी5 पर हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में स्ट्रीम होगी. अब फिल्म का ट्रेलर में रिलीज हो गया है, जिसकी शुरुआत में आर. माधवन टीटी राधे मोहन के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो 27.50 पैसे के हिसाब के लिए कंप्लेंट फाइल करते हैं. इसी बीच उन्हें एक आदमी एक आदमी अपने एकाउंट्स चेक करने के लिए कहता है, जिसमें राधे मोहन को समझ आता है कि उस आदमी के साथ स्कैम हो रहा है. जब वह उस आदमी से यह कहता है तब वह कह देता है कि उसे कानूनी चक्कर में नहीं पड़ना है, लेकिन राधे मोहन इस सकाम की जड़ तक पहुंचने की कोशिश में जुट जाता है. अब कहानी आम आदमी के हक और स्कैमर्स के इर्द-गिर्द घूमती है.

हिसाब बराबर का जबरदस्त डायलॉग

‘हिसाब बराबर’ के ट्रेलर में कई जबरदस्त डायलॉग भी सुनाई दिए है, जो दर्शकों को ट्रेलर के अंत तक बांधे रखती है. इसमें सबसे बेहतरीन आर. माधवन के किरदार राधे का है, जो कहता है- ‘ये नया इंडिया है सर जी, छोड़ेगा नहीं, सबका करेगा हिसाब बराबर।’ साथ ही फिल्म में कॉमेडी सींस भी मजेदार हैं, कॉमिक अंदाज में ही सोशल मैसेज दिया जा रहा है.इस फिल्म में आर. माधवन के अलावा नील नीतिन मुकेश, कीर्ति कुल्हारी और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी हैं.

यह भी पढ़े: Fateh: बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेगी सोनू सूद की फिल्म, रिलीज डे पर टिकट प्राइज हुआ 99 रुपये, देखें VIDEO





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement