क्या सच में हुमा कुरैशी- शिखर धवन ने कर ली शादी? एक्ट्रेस को KISS करते दिखे क्रिकेटर, जानें सच्चाई


Fact Check: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है. तसवीरों में एक्ट्रेस और क्रिकेटर काफी रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं. तसवीरों के वायरल होने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद दोनों की कुछ और तसवीरें सामने आई है, जो उनकी शादी की लग रही. उनकी शादी की फोटोज देखकर यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि अभिनेत्री और क्रिकेटर डेटिंग शादी के बंधन में बंध गए हैं. आइए इन वायरल तसवीरों के पीछे की सच्चाई बताते हैं.

क्या सच में हुमा कुरैशी और शिखर धवन ने कर ली शादी?

हुमा कुरैशी और भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन वायरल तसवीरों में स्माइल करते दिख रहे हैं. फोटोज शादी की लग रही है. एक और फोटो में हुमा रेड आउटफिट पहने दिख रही है और शिखर का हाथ पकड़े नजर आ रही. एक फोटो में शिखर एक्ट्रेस के गाल पर किस करते दिख रहे हैं. फोटोज देखने के बाद कुछ ने ​​दावा किया कि दोनों ने शादी कर ली है. एक्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
Sikhar Dhawan
Huma qureshi and shikhar dhawan wedding photos viral

जानें क्या है सच्चाई

हुमा कुरैशी और शिखर धवन की ये तसवीरें फेक है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरें एआई से बनाया गया है और दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है. उनके बीच कोई रोमांटिक संबंध नहीं है. कुछ समय पहले ही मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की तसवीरें एआई से बनाकर वायरल कर दी गई थी. इससे पहले कई सेलेब्स की तसवीरों के साथ भी छेड़छाड़ कर के सोशल मीडिया पर उसे वायरल किया गया था.

जानें हुमा कुरैशी का रिलेशनशिप स्टेटस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुमा कुरैशी एक्टिंग कोच रचित सिंह को डेट कर रही है. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ कहा नहीं है और अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है. वहीं, शिखर धवन ने साल 2023 में अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक लिया था.

यह भी पढ़ेंMaharani Season 4: हुमा कुरैशी ने महारानी सीजन 4 का कर दिया ऐलान, कहा- उस शो की वजह से…

यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Birthday: इस फिल्म ने बनाया रातों-रात स्टार, इंडस्ट्री के 8 सेलेब्स से जुड़ा नाम



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement