Rasha Thadani इस क्रिकेटर को कर रही डेट? जान लें उनके बॉयफ्रेंड का नाम



Rasha Thadani Boyfriend: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. स्टार किड ने फिल्म आजाद से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया. इस मूवी में उनका सॉन्ग ऊई अम्मा खूब वायरल हुआ. उनकी सिजलिंग अदाओं लाइमलाइट में रही. डेब्यू के अलावा, राशा अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरों से भी इंटरनेट पर धूम मचाती हैं. आइये जानते हैं कि राशा रियल लाइफ में किसे डेट कर रही हैं.

राशा थडानी इस क्रिकेटर को कर रही है डेट

सोशल मीडिया पर ऐसी रूमर्स उड़ रही है कि राशा थडानी टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव को डेट कर रही हैं. दरअसल कुलदीप ने स्टारकिड की कुछ फोटोज लाइक की. जिसके बाद दोनों की डेटिंग रूमर्स वायरल होने लगी. यूजर्स कह रहे हैं कि क्या इन्हें भी क्रिकेटर से ही प्यार तो नहीं हो गया है. हालांकि इस खबर की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

पढ़ाई के साथ एक्टिंग कर रही हैं राशा

राशा फिलहाल छोटी हैं और अपनी पढ़ाई और एक्टिंग दोनों को मैंनेज कर रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें स्टारकिड को पढ़ाई करते हुए देखा गया. क्लिप में, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी लाइनों के साथ तैयार हैं, तो राशा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “पढ़ रही हूं… 10 दिनों से भी कम समय में मेरे बोर्ड हैं. मेरा पहला पेपर भूगोल है.”

राशा की फिल्म आजाद के बारे में

वहीं राशा की फिल्म आजाद की बात करें तो यह अभिषेक कपूर की ओर से निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर की ओर से निर्मित है. इसमें राशा के अलावा अजय देवगन, अमन देवगन और डायना पेंटी है. मूवी इंसानों और जानवरों के बीच अटूट बंधन को दिखाता है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से कमाई कर रही है. 80 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 3 दिनों में महज 3 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ें- Rasha Thadani: रवीना की बेटी ने VIDEO शेयर करके दिखा दी बॉलीवुड के पीछे की सच्‍चाई, ऐसे ही फिल्म नहीं कर रहीं

यह भी पढ़ें- Rasha Thadani ने जान्हवी कपूर और सुहाना खान से तुलना किए जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बस उनसे…





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement