Breaking News
अमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार

टीबी मुक्त हुईं 18 ग्राम पंचायतों के प्रधान हुए सम्मानित

Published on: 02-10-2024

रायबरेली। गाँधी जयंती के अवसर पर बुधवार को टीबी मुक्त हुयी 18 ग्राम पंचायतों को मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने गांधी जी की कांस्य प्रतिमा तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | यह कार्यक्रम कलेक्ट्रट स्थित बचत भवन में आयोजित हुआ | इसके साथ ही निदेशक सिम्हैंस अस्पताल डा. मनीष चौहान ने पोषण पोटली उपलब्ध कराने तथा भावनात्मक सहयोग देने के लिए 100 टीबी रोगियों तथा राही ब्लाक के कलंदरपुर कंपोजिट विद्यालय की सहायक अध्यापिका वंदना श्रीवास्तव ने टीबी ग्रसित 10 वर्षीय बच्ची को गोद लिया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित हुए ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री ने देश से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य साल 2025 रखा है जो कि ग्राम प्रधानों के सहयोग से ही संभव हो पायेगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह
ने कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है।नियमित दवा के सेवन और और संतुलित व पौष्टिक भोजन के सेवन से यह पूरी तरह ठीक हो जाती है।

इसकी जाँच और इलाज स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। टीबी के लक्षणों के बारे में जानना बहुत जरूरी है जिससे कि परिवार में या आस –पास किसी में यह लक्षण दिखें तो तुरंत ही अस्पताल जाकर जाँच कराएँ जिससे कि समय से इलाज हो सके। देर से पता लगने पर इलाज लम्बा चलता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने टीबी के लक्षणों के बारे में बताया कि हैं – टीबी के लक्षण : दो हफ्ते से ज्यादा खांसी और बुखार, बलगम में खून आना, रात के समय बुखार का बढ़ना और पसीना आना, वजन कम होना तथा भूख कम लगना।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस. अस्थाना ने बताया कि टीबी रोगियों को पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना चल रही है जिसके तहत इलाज के दौरान टीबी रोगी के खाते में हर माह 500 रूपये भेजे जाते हैं | इसके अलावा निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी रोगियों को शैक्षिक एवं औद्योगिक संस्थाओं , समाज के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से गोद लेकर हर माह पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।

इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रेमपाल सिंह, मनीश श्रीवास्तव, जिला समन्वयक राहुल सिंह, करुणा शंकर मिश्रा, अतुल कुमार, के.के. श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, वरुण शर्मा,अरुण, विक्रांत और राहुल मौजूद रहे।

यह ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त

बछरावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत विनायकपुर ।
हरचंदपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मझिगवां हरदोई ।
जगतपर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मखदूमपुर
डलमऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेमौरी ।
राही (बेला – भेला) ब्लॉक की ग्राम पंचायत दरियापुर ।
सरेनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोविंदपुर ।
ऊंचाहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत चडरई और ग्राम पंचायत रामचंद्रपुर ।
सलोन ब्लॉक की ग्राम पंचायत केवलपुर माफी, ग्राम पंचायत परशुराम ठेकहाई और ग्राम पंचायत गोडवा हसनपुर ।
अमावा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चकदादपुर और ग्राम पंचायत रुकनूपुर।
दीनशाहगौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत धर्मापुर कैली ।
खीरों ब्लॉक की ग्राम पंचायत चकगजराज।
डीह ब्लॉक की ग्राम पंचायत नारायण पुर ग्राम पंचायत और सुरैया ग्राम पंचायत।
नसीराबाद (छतोह) ब्लॉक की ग्राम पंचायत हाजीपुर ।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।