राम चरण की 500 करोड़ी फिल्म का होगा OTT डेब्यू, जानें कब और कहां देखें



Game Changer OTT Release: साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 500 करोड़ के भारी-भरकम बजट पर तैयार किया था. इसके बावजूद फिल्म फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. ऐसे में एस. शंकर की निर्देशित यह एक्शन-थ्रिलर अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही है. आइए बताते हैं कब और कहां स्ट्रीम होगी गेम चेंजर.

‘गेम चेंजर’ का OTT डेब्यू

राम चरण और कियारा अडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का एक पोस्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने मंगलवार को शेयर करते हुए लिखा, ‘रा माचा, सीट बेल्ट लगा लो. नियम बदलने वाले हैं. 7 फरवरी को #GameChangerOnPrime.’ मतलब है कि दर्शकों को इस फिल्म को एन्जॉय करने के लिए और तीन दिन यानी 7 फरवरी तक का इंतजार करना होगा.

Advertisement

गेम चेंजर की कहानी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ तेलुगू वर्जन के साथ-साथ तमिल और मलयालम भाषाओं में इस शुक्रवार, 7 फरवरी 2025 को प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज होगी. हालांकि, अब तक हिंदी डब वर्जन की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. फिल्म में सूर्या नस्सर, सुनील प्रकाश राज और जयराम जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म की कहानी राजनीति की दुनिया और एक IAS ऑफिसर पर केंद्रित है, जो भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ आवाज उठाता है. हालांकि, बेहतरीन स्टोरी लाइन और शानदार स्टार कास्ट के बावजूद यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 130.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म ओटीटी पर अपना कमल दिखा पाती है या नहीं?

यह भी पढ़े: OTT Release This Week: नहीं थमेगा OTT पर एंटरटेनमेंट का सिलसिला, स्ट्रीम होगी ये जबरदस्त फिल्में-सीरीज





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement