Viral Video: सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. वीडियो में वह अपनी दोनों माओं पर प्यार बरसाते दिखे. वीडियो देख यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि, बेटा हो तो ऐसा.
सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दरअसल, सलमान अपनी बहन अलवीरा अग्निहोत्री के बेटे अयान अग्निहोत्री के सॉन्ग के लॉन्च पर पहुंचे थे. इस इवेंट में उनकी मां सलमा खान और सौतेली मां हेलन भी नजर आई. इवेंट में जैसे ही एक्टर एंट्री लेते हैं, वह सबसे पहली अपनी सगी मां के पास जाते हैं और उनके गाल पर किस करते हैं. उनकी मां भी उनके माथे पर प्यार से किस करती है. उसके बाद वह हेलन के पास जाते हैं और उनके माथे पर किस करते हैं. तीनों के बीच ऐसा प्यार देखकर फैंस काफी खुश हो गए. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, तीनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. एक यूजर ने लिखा, वह अपनी दोनों मांओं को खूब मानते हैं. एक यूजर ने लिखा, बेटा हो तो ऐसा. गौरतलब है कि एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी सिकंदर को लेकर सुर्खियों में है, जो साल 2025 में ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी में सलमान के सामने रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी हैं.
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2 में सलमान खान की एंट्री पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर डायरेक्टर के विश लिस्ट में…
यह भी पढ़ें- Salman Khan ने पहली बार जेल में बिताए गए समय पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वहां मैं खूब सोया क्योंकि…