Box Office Report: सोहम शाह की फिल्म क्रेजी को बाई वन गेट वन ऑफर का फायदा मिल रहा है. फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसने अबतक 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया.
Box Office Report: फिल्म क्रेजी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक थ्रिलर है, जिसमें सोहम शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला. ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जिसके बाद इसकी कमाई हर दिन के साथ कम होती गई. हालांकि शानदार वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से फिल्म को फायदा मिल रहा है और इसकी कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आठवें दिन तक मूवी ने 6 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया.
जानें क्रेजी ने अबतक कितने करोड़ कमा लिए
बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म छावा के साथ सोहम शाह की क्रेजी प्रतिस्पर्धा कर रही है. छावा ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. गिरीश कोहली की ओर से लिखित और निर्देशित क्रेजी में सोहम के अलावा मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद हैं. सैक्नलिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आठवें दिन मूवी ने 0.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चलिए आपको डे वाइज कलेक्शन बताते हैं-
- क्रेजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1- 1 करोड़ रुपये
- क्रेजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2- 1. 35 करोड़ रुपये
- क्रेजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3- 1.4 करोड़ रुपये
- क्रेजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4- 0.75 करोड़ रुपये
- क्रेजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5- 0.7 करोड़ रुपये
- क्रेजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6- 0.75 करोड़ रुपये
- क्रेजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7- 0.65 करोड़ रुपये
- क्रेजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8- 0.85 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 7.45 करोड़ रुपये
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
क्रेजी पर मिल रहा ये ऑफर
फिल्म क्रेजी का बुक माय शो पर एक खरीदो एक पाओ ऑफर दे रहा है. फिल्म की कहानी डॉ. अभिमन्यु सूद के आस-पास घूमती है, जो अपनी किजनैप हुई बेटी को बचाने की कोशिश करता है. इस दौरान उसके रास्ते में कई सारी मुश्किलें आती है.