Deb Mukherjee: रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से निधन हो गया है.
Deb Mukherjee: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का 14 मार्च, 2025 को 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. अभिनेता ने शुक्रवार सुबह उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से दुनिया को अलविदा कहा. देब मुखर्जी रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे. दिवगंत एक्टर का अंतिम संस्कार 14 मार्च की शाम 4 बजे जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर हो गया है. होली के मौके पर उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मालूम हो कि देब मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के चाचा थे.
घबराते-भागते नजर आई काजोल
देब मुखर्जी की मौत के बाद काजोल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस घबराते और भागते एक्टर के अपार्टमेंट के बाहर दिखी हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
अंतिम संस्कार में ये सेलेब्स पहुंचे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतिम संस्कार में काजोल और अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा और आदित्य चोपड़ा सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए. इसके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से जया बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सहित अयान मुखर्जी के कई दोस्त भी पहुंचे.
कौन थे देब मुखर्जी?
देब मुखर्जी 60 के दशक जाने-माने अभिनेता थे. उन्होंने ‘तू ही मेरी जिंदगी’ और ‘अभिनय’ जैसी फिल्मों में काम करके अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘दो आंखें’, ‘बातों बातों में’, ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘किंग अंकल’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए. हालांकि, एक्टर को अपने भाई जॉय की तरह बड़े पर्दे पर सफलता हासिल नहीं हुई. वह आखिरी बार फिल्म ‘कमीने’ में दिखाई दिए थे.