Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 15: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. यह ऑफिशियल तौर पर साल 2025 की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. आइये जानते हैं 15वें दिन मूवी ने कितनी कमाई की.
सितारे जमीन पर ने कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो सितारे जमीन पर ने 15वें दिन 0.13 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 135.72 करोड़ हो गया. इसने स्काई फोर्स और सिकंदर जैसी कई हाई-प्रोफाइल रिलीज को पीछे छोड़ते हुए वार्षिक सूची में चौथा स्थान हासिल किया है.
सितारे जमीन पर ने किस दिन कितनी कमाई की
- Sitaare Zameen Par Collection Day 1- 10.7 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 2- 21.7 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 3- 27.25 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 4- 8.88 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 5- 8.5 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 6- 7.25 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 7- 6.75 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 8- 6.65 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 9- 12.6 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 10- 14.5 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 11- 3.75 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 12- 3.75 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 13- 2.75 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 14- 2.69 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 15- 0.13 करोड़ रुपये
Sitaare Zameen Par Total Collection- 135.72 करोड़ रुपये
सितारे जमीन पर के बारे में
आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित यह फिल्म आमिर की 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है. फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में सजा के तौर पर दिव्यांग बच्चों की एक टीम को प्रशिक्षित करता है. आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से समर्थित इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही 10 नए कलाकार भी हैं, जिनमें अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं.