Breaking News
नासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचार

भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे पूर्व प्रधान प्रतिनिधि लगा रहे मनगढ़ंत आरोप- अनुराग चौधरी

Published on: 24-10-2024

-ग्रामीणों ने एकात्रित होकर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि का खोला काला चिठ्ठा

महराजगंज, रायबरेली। जमुरावां गांव के दलित बिरादरी के पूर्व में रहे प्रधान के नाम पर लाखों रुपए डकारने वाले व अपने को प्रधान प्रतिनिधि बताने वाले पहले खुद की गिरहबां झांक कर देखें की उनके कार्यकाल में ग्राम सभा में जितना भ्रष्टाचार हुआ है उतना आज तक किसी भी ग्राम पंचायत में नहीं हुआ और अपने को फंसता देख मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।

यह उद्गार आज महराजगंज विकासखंड के जमुरावां ग्राम पंचायत भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त ग्राम प्रधान अनुराग चौधरी व्यक्त कर रहे थे। बताते चले कि महराजगंज विकासखंड के जमुरावा ग्राम पंचायत में 2021 के पंचायत चुनाव में सुरक्षित सीट के चुनाव में रोशन लाल ग्राम प्रधानी का चुनाव जीता था जबकि अपने साक्ष्यों व अभिलेखों को छुपा कर नाबालिक से स्वत अपने आप को बालिक बढ़कर ग्राम प्रधान बन गया था।

जिसका वाद ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी महराजगंज के न्यायालय में दायर किया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने 2024 में प्रधान को नाबालिक होने के चलते अयोग्य घोषित करते हुए पुनः चुनाव कराने के निर्देश दिए थे जिसपर चुनाव हुआ और अनुराग चौधरी प्रधान निर्वाचित हुए तथा पूर्व प्रधान रोशन लाल का प्रतिनिधि बनकर दीपू यादव ने विगत 3 वर्षों तक गांव में अनेक विकास कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया व लोगों पर दबाव बनाकर आए दिन प्रताड़ित किया करते थे।

वही पंचायत सहायक अंजू ने भी दीपू यादव पर आरोप लगाते हुए बताया कि शैक्षिक योग्यता व मेरिट के आधार पर मेरा चयन होना निश्चित था फिर भी मुझसे (120000)एक लाख बीस हजार रुपए लेकर मेरा चयन पंचायत सहायक के पद पर कराया गया जो जांच का विषय है तो वही शौचालय मनरेगा मजदूरी व इंटरलॉकिंग सहित अनेक कार्यों में धन निकालकर धन हड़पने का भी आरोप ग्रामीणों ने खुले तौर पर लगाया है।

इससे यह साफ जाहिर होता है कि दो माह पूर्व नव नियुक्त ग्राम प्रधान अनुराग चौधरी पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं तथा पूर्व प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए प्रधान अनुराग चौधरी को बदनाम करने का काम किया जा रहा।

इस मौके पर प्रधान अनुराग चौधरी,अमित त्रिपाठी उर्फ मोनू, इंद्रपाल यादव, सरयू प्रसाद निर्मल, भजनी, रामलाल, पंचायत सहायक अंजू देवी, कमला, ज्ञानवती, सुशीला, नंदन, राजकुमार तिवारी, विनोद तिवारी, शीतला प्रसाद, धर्मपाल, रामलाल, भेला, सुरेंद्र,औसान शिवबरन, सुरेश मौर्य, रामसागर मौर्य, अरुण मौर्य, राजेश मौर्य, अनूप मौर्य, राम बहादुर पासवान, अंकित मिश्रा, कमलेश निर्मल, संदीप, कल्लू मौर्य, श्री राम शुक्ला, राकेश चौकीदार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट@पवन कुमार 

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।