Breaking News
‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचार

राहुल गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

Published on: 06-11-2024

राहुल गांधी ने नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन सहित 5367.88 लाख लागत की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

एसके सोनी

रायबरेली। राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जनपद रायबरेली पहुंचे, रायबरेली की जनता ने सोनियां गांधी के विश्वास को कायम रखते हुए उनके बेटे को रायबरेली का सांसद बनाया। आज सांसद राहुल गांधी लखनऊ होते हुए पहले जनपद बार्डर स्थित चुरुवा मंदिर में दर्शन करते हुए माथे पर टीका लगाकर रायबरेली की ओर रवाना हुए। जनपद पहुंचकर डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का लोकार्पण कर चौराहे पर मौजूद शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

सांसद राहुल गांधी ने कलक्ट्रेट परिसर के बचत भवन प्रांगण में पहुचकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में स्वीकृत एफ0डी0आर0 एवं कन्वेंशनल तकनीक द्वारा विधानसभा सरेनी, हरचन्दपुर व बछरावां की कुल लागत 5367.88 लाख से निर्मित 09 मार्गाे का लोकार्पण किया। जिसकी कुल लम्बाई 70.900 कि0मी है। अध्यक्ष ‘‘दिशा’’ समिति राहुल गांधी एवं संसद सदस्य लोकसभा संसदीय क्षेत्र अमेठी/ सह-अध्यक्ष ‘‘दिशा’’ समिति किशोरी लाल ने बचत भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक में हिस्सा लेकर जनप्रतिनिधियों से जिले के विकास से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

डीएम ने समस्त योजनाओं का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) से सम्बन्धित समस्त योजनाओं का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया। अध्यक्ष ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (हाउसिंग फार आल-अर्बन), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रमाीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, समेकित बाल विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, डिजिटल इण्डिया-भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, अवस्थापना सम्बन्धी कार्यक्रम, समन्वित ऊर्जा विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, आयुष्मान कार्ड, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट, जल प्रबन्धन कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा की गई। बैठक में डीएम को जल जीवन मिशन की पूरी हो चुकीं करीब 410 करोड़ की 182 परियोजनाओं की गुणवत्ता के जांच के आदेश दिए। कहा कि जांच कमेटी में विधायकों को भी शामिल किया जाए।

प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों का गूंजा मुद्दा

रायबरेली। (दिशा) बैठक दौरान जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया इसके अतिरिक्त पेयजल योजनान्तर्गत पाइपलाइन बोरिंग की भी चर्चा की गई। जिस पर अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को उक्त कार्याे को कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को सड़कों की मरम्मत, नहरों की सफाई व जिन-जिन क्षेत्रों व स्थानों में बारिश के समय जलभराव होता है उसी सभी क्षेत्रों व स्थानों पर पहले से जल निकासी व जलभराव जैसी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

 

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में निराश्रित गौवंश पशुओं का चिन्हांकन करके उन्हें गौशालाओं में नियमानुसार भेजा जाए तथा गौशालाओं में पशुओं की देखरेख व चारा आदि की व्यवस्था की उपलब्ध बनी रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए जो प्रस्ताव शासन के लिए भेजा जाता है उसकी एक प्रति जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में कौन कौन रहा शामिल, एक नजर

रायबरेली। कलेक्ट्रेट बचत भवन की बैठक में प्रदेश के उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह, सदस्य विधान परिषद (शिक्षक) उमेश द्विवेदी सदस्य विधान परिषद लखनऊ खण्ड (स्नातक) क्षेत्र अवनीश कुमार सिंह, विधायक ऊँचाहार मनोज कुमार पाण्डेय, विधायक सरेनी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बछरावां श्याम सुन्दर भारती, विधायक सदर श्रीमती अदिति सिंह, विधायक हरचंदपुर राहुल राजपूत, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय एवं अन्य सदस्यों सहित सभी जनपदीय स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।