Breaking News
‘अगला हमला और भी भयानक होगा’: ट्रम्प की ईरान को सख्त चेतावनी; तेहरान ने बातचीत खारिज कीएयर इंडिया दुर्घटना: सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया। भारत समाचार‘बड़े और कठिन फैसले का इंतजार है’: मनोज तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर भारत टी20 विश्व कप का बचाव करने में विफल रहा तो गौतम गंभीर की नौकरी खतरे में पड़ सकती है | क्रिकेट समाचार‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गए

नेताजी के नाम पर राजनीति ना करे सरयू राय

Follow

Published on: 28-11-2024

जमशेदपुर (झारखंड)। नेता जी विचार मंच कदमा के अध्यक्ष भोला नाथ गोस्वामी एवं महासचिव मनोज झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि वर्ष 2010 से कदमा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है एवं वर्ष 2011 में सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा का अधिष्ठापन किया गया है।

चूँकि उक्त स्थल मुख्य मार्ग के चौराहे पर है और स्थल पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिस सुगमतापूर्वक आवागमन हेतु उक्त सड़क का चौडीकरण किया जाना अनिवार्य हो गया था इस क्रम में श्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा नेता जी विचार मंच के कमेटी के साथ बैठक कर यह आश्वस्त किया गया था कि भले ही नेता जी सुभाष पार्क थोड़ी छोटी हो जायेगी परन्तु पार्क का सौंदर्यीकरण कर भव्यता प्रदान की जायेगी साथ ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा को भी भव्यता पूर्वक अधिष्ठापन किया जाएगा।

इसी क्रम में सड़क चौडीकरण कार्य के कारण नेता जी के प्रतिमा को हटाया गया है। पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण, सेड निर्माण एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की भव्य प्रतिमा को पुनर्स्थापित कराया जाने का कार्य सुचारु एवं निर्बाध रूप से जारी है।

अतः बन्ना गुप्ता जी के सामाजिक को स्वयं के द्वारा किया जाने वाला कार्य बताकर जनता को दिग्भ्रमित ना करें एवं इस तरह की ओछी राजनीति न कर स्वच्छ राजनीति करें एवं क्षेत्र के विकाश कार्य कर जनता को नागरिक सुविधा प्रदान करें तथा जमशेदपुर को उन्नत और प्रगतिशील जमशेदपुर बनाने में भूमिका अदा करें।

नेता जी सुभाष चंद्र बोस देश के आदर्श हैं और हमारी भावनाओं से जुड़े हैं अतः इस मामले में कोई भ्रामक बातें ना कहें जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुँचे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।