Breaking News
‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचार

यूकेलिप्टस के पेड़ काटना व बेचना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

Published on: 07-12-2024

-पुलिस ने लकड़ी बरामद करते हुए ठेकेदार व बेचने वाले को लिया हिरासत में

महराजगंज, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के एक गांव में ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन में लगे यूकेलिप्टस के 17 पेड़ बेचें जाने का मामला प्रकाश में आया है, ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार महराजगंज को दूरभाष पर सूचना दी गई की ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर लगे पेड़ों को ठेकेदार द्वारा काटकर उठाया जा रहा है।

जिसको गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने हल्का लेखपाल विवेक कुमार व एस.एच.ओ. शिवगढ़ श्याम कुमार पाल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब जाकर लकड़ी बरामद कर और थाने लाकर जमा करें तथा हल्का लेखपाल को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही, जिसको गंभीरता से लेते हुए शिवगढ़ पुलिस व हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर लकड़ी को बरामद करते हुए ठेकेदार को हिरासत में ले लिया और ट्राली में लदी लकड़ी थाने में लाकर जमा कर दी गई है।

बताते चले की तहसील क्षेत्र के उचौरी गांव में ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर लगे यूकेलिप्टस के 17 पेड़ उचौरी गांव निवासी पारसनाथ सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह ने ठेकेदार कैलाश पुत्र बैजू निवासी मनऊ खेड़ा मजरे शिवली थाना शिवगढ़ के हाथ बेंच दिया जिसको कैलाश द्वारा आज दिनांक 7 दिसंबर को दिन में 11:00 बजे कटवाया जा रहा था।

जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर न्यायप्रिय तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव को दी गई मामले को गंभीरता से लेते हुए ध्रुव नारायण यादव ने शिवगढ़ पुलिस व हल्का लेखपाल विवेक कुमार को अविलंब मौके पर जाकर लकड़ी व ठेकेदार एवं यूकेलिप्टस पेंड़ बेचने वाले को हिरासत में लेकर थाने लाने की बात कही।

जिसपर आनन-फानन मौके पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस व हल्का लेखपाल ने एक ट्राली यूकेलिप्टस की लकड़ी को थाने भेजवाते हुए ठेकेदार व पेंड़ बेचने वाले को हिरासत में लेकर दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही है।

मामले में तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सुरक्षित जमीन के पेड़ काटकर उठा ले जाने की सूचना मिली थी। जिसपर हल्का लेखपाल व पुलिस को भेज कर जांच कराई गई, मामला सही पाया गया, हल्का लेखपाल की तहरीर पर बेचने और खरीदने वाले दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।