Breaking News
अमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार

राज्य मंत्री बलदेव सिंह ‘‘औलख‘‘ ने विराट किसान मेला का किया समापन

Published on: 10-01-2025

रायबरेली। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजनान्तर्गत एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेले का आयोजन आई0टी0आई मैदान के तृतीय एवं समापन दिवस के अवसर पर मा0 राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उ0प्र0 बलदेव सिंह ‘‘औलख‘‘ के कर कमलों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया।

राज्य मंत्री द्वारा स्टालों का अवलोकन किया गया और अपने संबोधन में किसानों प्राकृतिक खेती, पी0एम0 कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलर पम्प स्थापना हेतु किसानों को बताया कि इस बार 30 हजार सोलर पंपों को स्थापित करने हेतु लक्ष्य समस्त जनपदों को आवंटित किया गया है उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा विभाग में चलाई जा रही सभी योजनाओं का किसान भाई लाभ उठा सकते हैं।

उन्होने जनपद के राजरानी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 को फार्म मशीनरी बैंक एवं रामसखी को कस्टम हायरिंग सेन्टर लागत 30 लाख अनुदानित अंश रुपये 24 लाख रुपये का लाभ प्राप्त करने हेतु ट्रैक्टर की चॉबी और दो महिला स्वयं सहायता समूहों को 10 हजार रुपये के रूप चेक सौंपा गया साथ ही पांच किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं 15 अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टॉलों को क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र अपने कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।

उप कृषि निदेशक विनोद कुमार द्वारा मेले में आये हुए कृषकों का स्वागत करते हुए विभाग में चल रही समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें मुख्य रूप किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु किसानों को जन सुविधा केंद्रों पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु प्रेरित किया और पी0एम कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्प का लाभ प्राप्त करने हुए किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई।

शेषपाल सिंह प्रगतिशील कृषक विकासखंड शिवगढ रायबरेली द्वारा कृषकों को प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी, जिसमें मुख्य रूप से जीवामृत, बीजामृत, घन जीवामृत दशपर्णी अर्क बनाने की विधि एवं इनका फसलों में कैसे प्रयोग करके प्राकृतिक खेती में कैसे लाभ प्राप्त कर सकते है।

डा0 एस0बी0 सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर द्वारा उद्यानिकी फसलों जैसे गुलाब की खेती एवं उन्नतशील प्रजातियों पर विस्तृत परिचर्चा करते हुए किसानों को गुलाब की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया और यह भी बताया कि आप गुलाब की खेती करके अधिक धनोपार्जन कर सकते है।

क्षेत्रीय प्रबंधक इफ्को द्वारा किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डी0ए0पी0 का प्रयोग फसलों अधिक से अधिक ड्रोन के माध्यम से छिड़काव करके किसान भाई कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है।

डी0 दीपक मिश्रा वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर द्वारा दलहनी व तिलहनी फसलों के क्षेत्र एवं उत्पादन में वृद्धि करने की तकनीकी के बारे में किसानों को सम्बोधित किया। डा0 आर0के0 कनौजिया वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र दरिया पुर द्वारा रबी फसलों में शस्य क्रिया, न्यूट्रियन्स एवं खरपतवार नियंत्रण के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई।

डा. रंजन द्विवेदी विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा मेले में आये हुए मुख्य अतिथि एवं सभी किसानों, वैज्ञानिकों, स्टॉल के प्रतिनिधियों, मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार तृतीय एवं अंतिम दिवस के मेले का समापन करने की घोषणा की गई।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।