Breaking News
अमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार

टीबी के लक्षणों को न करें नजरंदाज: सदर विधायक

Published on: 17-01-2025
  • सदर विधायक ने लोगों से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में जुड़ने को अपील की

रायबरेली। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी)के तहत जनपद में सात दिसम्बर से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को फ़िरोज़ गाँधी कॉलोनी  स्थित पार्क में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2025 तक देश से क्षय रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान शुरू किया है जिसका उद्देश्य है टीबी रोगियों का पता लगाकर उन्हें तत्काल उपचार पर लाना व टीबी से होने वाली मौतों को रोकना।

सदर  विधायक ने आम जनमानस से अपील की है कि जिन्हें भी टीबी के लक्षण महसूस हों तो इन्हें नजरअंदाज न करें और पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएँ। टीबी की सभी जांचें और दवाएं स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क हैं। साथ ही टीबी रोगियों को इलाज के दौरान हर माह 1000 की धनराशि खाते में भेजी जाती है।

उन्होने एक क्षय रोगी को पोषण पोटली देकर जनपद के जनप्रतिनिधियों, सभ्रांत तथा प्रतिष्ठित लोगों से अपील की कि वह सामजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए इस अभियान से जुड़ें और टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित करें।

इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने टीबी के लक्षणों के बारे में उपस्थित जन सामान्य को बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी आना, खांसते वक्त बलगम के साथ खून आना, लगातार वजन कम होना, भूख न लगना, शाम के समय बुखार आना तथा रात में पसीना आना आदि यह टीबी के लक्षण हैं।

इन्हें जाने और अपने घर व पास-पड़ोस, दोस्तों के साथ इस पर चर्चा करें। टीबी छुपाने से बढ़ेगी, कम नहीं होगी। इसलिए टीबी छुपायें नहीं। यह लाइलाज नहीं है। नियमित इलाज और पौष्टिक भोजन के सेवन से ठीक हो जाती है।

इस मौके पर एनटीईपी के सदस्य और आम जनमानस मौजूद रहे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।