Breaking News
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचार

JAMSHEDPUR : 12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, जाने क्या पूरा पढ़ें

Follow

Published on: 12-08-2025

12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, झारखंड सरकार और HCL Tech के बीच हुए MOU के तहत ‘टेक बी’ कार्यक्रम से जुड़कर करियर की शुरूआत करें

जिला में 19-21 अगस्त तक तीन दिवसीय कैम्प का हो रहा आयोजन

जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए एमओयू (MOU) से अब झारखंड राज्य के 12वीं पास छात्रों को आईटी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है । गौरतलब है कि जून माह में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक की सहयोगी इकाई एचसीएल टीसीएस के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम ‘टेक बी’ के लिए एमओयू हुआ है ।

12 महीने के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 12वीं पास वैसे छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने जैक बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक या सीबीएसई-आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70% अंकों के साथ साइंस और गणित के साथ उत्तीर्ण किया हो।

चयनित विद्यार्थियों को लखनऊ, नोएडा, मदुरई, विजयवाड़ा में से किसी एक स्थान पर 6 महीने की आवासीय ट्रेनिंग करनी होगी, इसके अतिरिक्त 6 महीने का प्रशिक्षण नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, नागपुर में से किसी एक स्थान पर करना होगा।

6 महीने की आवासीय ट्रेनिंग के बाद एचसीएल टीसीएस द्वारा अभ्यर्थियों को 10,000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर अभ्यर्थियों को कंपनी के द्वारा नौकरी भी दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के लिए कंपनी द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालय में अवसर प्रदान किए जाएंगे।

एचसीएल ‘टेक बी’ सेलेक्शन कैम्प की विवरणी निम्नवत है :-

वांछित योग्यता

– वर्ष 2024/2025 में 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।
– CBSE/ICSE- Overall 70% न्यूनतम अंक ।
– JAC – Overall 60% न्यूनतम अंक ।
– IT Role के लिए Maths/Business Maths में न्यूनतम 60 अंक होना चाहिए ।
– Non-Maths के विद्यार्थीगण Associate (DPO) role के लिए योग्य होंगे ।
– विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी योग्य होंगे। ITI Diploma /Polytechnic के विद्यार्थी योग्य नहीं होंगे।

सेलेक्शन कैम्प स्थल

छात्र-छात्रायें अपने सुविधानुसार नजदीकतम स्थल पर सुबह 9.30am से 10am तक पहुंचकर सेलेक्शन कैम्प में भाग ले सकते हैं-
– दिनांक- 19/08/2025 को घाटशिला महाविद्यालय, घाटशिला। (घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, डुमरिया)
– दिनांक- 20/08/2025 को बी.पी.एम. +2 उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस, जमशेदपुर । (जमशेदपुर)
– दिनांक- 21/08/2025 को सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस (गर्ल्स), साक्ची, जमशेदपुर । (पोटका, पटमदा, बोड़ाम)

निम्नलिखित दस्तावेज लाना आवश्यक है :-

कृपया निम्नलिखित दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी या फोटो कॉपी लाना सुनिश्चित करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यह अतिआवश्यक है, कृप्या ऑरिजिनल कॉपी (मूल प्रति) न लायें ।
1. फोन – वैद्य ईमेल आईडी के साथ
2. आधार कार्ड
3. ⁠10वीं का अंक प्रमाण पत्र
4. ⁠12वीं का अंक प्रमाण पत्र

Link for Online registration:
https://registrations.hcltechbee.com/

अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं-
1. अभिषेक गर्ग- 7992345302
2. अभिषेक कुमार- 99052 52292
3. मनाबिंदु साहा – 9733870779
3. राजा कुणाल – 9123117130

नोट- HCL TechBee में चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु किसी भी स्तर पर शुल्क नहीं लगता है, चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।