जखनिया स्थानीय कस्बा के नहर मार्ग पर तीन माह पूर्व पोल व तार लगाने के लिए कार्यदाई कम्पनी मोंटीकारलो द्वारा केबिल व पोल लगाया गया है!लेकिन अभी इसे लगाए गए 3 माह ही हुए की गुरुवार की दोपहर मे तार बर्स्ट हो गई! जिसके चलते भीषड उमस भरी गर्मी मे लोगो का बुरा हाल है महल तीन माह पूर्व ही लगे नये खम्भो व नये तार बर्स्ट हो जाने के बाद इसकी गुडवत्ता पर सवाल उठने लगे है लोगो का कहना है की इसे लगाने मे कम्पनी द्वारा बड़े पैमाने पर भर्ष्टाचार किया गया है!बताया की मानक के अनुरूप केबिल न लगने के चलते सिर्फ 3 माह के अंदर ही केबिल भर्स्ट हो गया! लोगो का ये भी कहना है की कार्य भी बहुत ही अच्छा नहीं क्योकि पोल की पूरी ग्रावटिंग नहीं की जाती है!
Home_*महज तीन माह के अंदर नये बिजली के तार भ्रस्ट होने से मोंटीकरलो कंपनी पर लगे भर्ष्टाचार के आरोप जाखनीय मे ठप हुई बिजली*_