उमरिया में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र का हुआ उद्घाटन
बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के उमरिया चौराहे पर वृहस्पतिवार को भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन शाखा प्रबंधक पोखरनी धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति में थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह नें वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अब स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र खुल जाने से लोगों को अपने गांव के पास ही बैंक से मिलने वाली सारी सुविधाएं सरलता पूर्वक मिलेंगी। प्रायः बैंक में होने वाली भीड़ के कारण ग्राहकों के समय का नुकसान हो जाता है। इस केन्द्र के खुल जानें से समय के साथ ही साथ अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर है। कहा कि ग्राहकों को और बेहतर सेवा मिले इसके लिए इस केंद्र को खोला गया है। कहा कि ग्राहक दस हजार रुपये तक जमा व निकासी इस केंद्र के माध्यम से अब कर सकते हैं।
ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक सुशील कुमार मिश्र ने उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया। विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के ग्राहकों को अब भारतीय स्टेट बैंक से प्रदत्त सभी सुविधाएं सरलता से मिलती रहेगी।
इस मौके पर पंडित गौरव पाण्डेय, दुर्गेश कुमार ओझा, सोनू दूबे, राम कृपाल दूबे, बीके लाल, अमरजीत यादव, श्रीकांत मिश्र, रामजी पाण्डेय, संजय चौरसिया, ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह, राजदेव, शिव पूजन, करुणेश मिश्र, अनिल कुमार, राम अवतार, विश्वम्भर नाथ दूबे, अरविन्द कुमार पाण्डेय, रोशन अली, संजय कुमार ओझा, आनंद सिंह सोनू, राजेश ओझा, शिवमूर्ति ओझा, जयशंकर मिश्र, जेसी यादव, विजयश्याम पाण्डेय, जयशंकर पाण्डेय, अतुल मिश्र, राकेश पाण्डेय, गुलाब श्रीवास्तव, ओमकार पाण्डेय, श्रीलाल दूबे के साथ ही बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित रहे।