- तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में राजधानी प्रेस क्लब के पदाधिकारी सहित पत्रकार बंधु हुए शामिल
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । 26 जनवरी को जहां पूरे देश में 75वा गणतंत्र दिवस मनाया गया और ध्वजा रोहड़ किया गया, वही जगह जगह सांस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया और तिरंगा रैली भी निकाली गई। वही राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी प्रेस क्लब के संघठन मंत्री व युवा ब्रिगेड भाजपा नेता सूरज त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विशाल भव्य तिरंगा रैली निकली गई।
तिरंगा रैली की शुरुआत शांति नगर से शुरू हुई और गहरू, पिपरसड , लोन्हा होते हुए जिला उन्नाव के विकास खंड नवाबगंज के गांव जैतीपुर , रामपुर, सुरैया होते हुए भटपूरा पहुंची। इस अवसर पर भाजपा युवा ब्रिगेड नेता सूरज त्रिपाठी ने बताया कि यह तिरंगा रैली जगह जगह निकालने से युवाओं को देश के प्रति प्रेम जागेगा और अपने देश के प्रति अपना कर्त्तव्य निभा सकेंगे।
प्रधान मंत्री मोदी व मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे गांव गांव शहर स्वच्छता अभियान के तहत लोगों में साफ सफाई का विशेषज्ञ ध्यान रखा जा रहा है। आगे भी इसी तरह की रैली निकालकर अपने युवा भाइयों को देश के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का कार्य करता रहूंगा।
इस अवसर पर राजधानी प्रेस क्लब के दिनों वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय व धर्मेंद्र तिवारी, शकील अहमद मिडिया प्रभारी , पत्रकार बंधु शुभम त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहें।