महराजगंज, रायबरेली। विगत दिनों कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर एक युवक को टक्कर मार दी थी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस हादसे में उसका बाया पैर फैक्चर हो गया था। घायल के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर अनियंत्रित गति से मोटरसाइकिल चला कर उसके बेटे को टक्कर मारने वाले चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिपतगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला का रहने वाला सहदेव पुत्र छेदीलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि, विपक्षी संतोष मौर्य पुत्र रामस्वरूप मोर्य निवासी बावन बुजुर्ग बल्ला घटना दिनांक 9 सितंबर 2024 को गांव के पास अनियंत्रित गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए उसके पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस घटना में उनके पुत्र भूपेंद्र उर्फ़ बल्लू का बाया पैर टूट गया था। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर आरोपी संतोष मौर्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। घटना की विवेचना शुरू कर दी है।
मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, घायल के पिता से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के उपरांत मिले तथ्यों के आधार पर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट@पवन कुमार