Sitaare Zameen Par Trailer X Review: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. एक्टर के करियर की पहली सीक्वल साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसमें इमोशन, ड्रामा और जबरदस्त एक्टिंग का पावरफुल कॉम्बो देखने को मिल रहा है. हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद हिट होगी या फ्लॉप? अब इसपर पब्लिक ने एक्स प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज
पहले भाग तारे जमीन पर (2007) के मुकाबले ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान का एक अलग रूप देखने को मिलने वाला है, जो एक चिड़चिड़ा बास्केटबॉल कोच है. उसे एक सजा के तौर पर 10 दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल के लिए ट्रेन करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. हालांकि, शुरुआत में तो वह उन बच्चों को ठीक से डील नहीं करता है, लेकिन बाद में बॉस्केटबॉल कंपीटीशन के लिए वह पुरे दिल से उन बच्चों को ट्रेन करता है.
कब रिलीज होगी सितारे जमीन पर?
आमिर खान पिछली बार करीना कपूर के साथ साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखे थे, जो बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अब इस फिल्म के साथ वह 3 साल बाद अपना कमबैक करने वाले हैं, जिसमें एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख भी लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं, इनके अलावा अरूश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर, आयुष भंसाली, डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह और बृजेंद्र काला जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन
आमिर खान की फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोग जबरदस्त रिस्पांस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं वास्तव में चाहता हूं कि #SitaareZameenPar 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करे. अब समय आ गया है कि एक कोमल दिल से बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस की बाधा को तोड़े और हमें अंतहीन एक्शन थकान से राहत दे. इस चीज को प्राप्त करने के लिए ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ #AamirKhan से बेहतर और कौन हो सकता है? एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कुछ कहानियां आत्मा को स्क्रीन से पहले छू लेती हैं. सितारे जमीन पर उन दुर्लभ रत्नों में से एक लगती है, हर पल को महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकता! #SitareZameenPar.’
I really want #SitaareZameenPar to do 1000 cr.
Its hightime a soft hearted film breaks the box office barrier & relieve us from the never ending action fatigue.
Who better than the “Mr Perfectionist” #AamirKhan to achieve this ♥️ pic.twitter.com/DkdveAdEWU
— Aamir 2100cr SRK 1100cr (@Rancho119) May 13, 2025
Some stories touch the soul before the screen. Sitaare Zameen Par looks like one of those rare gems,can’t wait to feel every moment!🥹🫶✨❤️ #SitaareZameenPar #SitareZameenPar pic.twitter.com/IfzQkypU4N
— Om Jaiswal.🎋 (@OmJaiswal4186) May 13, 2025
यह भी पढ़े: Raid 2 Box Office Day 13: अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप हुई हिट, रेड ने 13 दिनों में कमाए इतने करोड़