Breaking News
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचार

Rohini Bomb Blast पर AAP नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, LG की चुप्पी पर उठाए सवाल

Follow

Published on: 21-10-2024

 

रोहिणी में CRPF स्कूल के पास रविवार को हुए बम धमाके पर राजनीति शुरू हो गयी है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस धमाके पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा और LG पर निशाना साधा है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ये भाजपा की केंद्र सरकार की असफलता है, इन्हें दिल्ली की क़ानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है।

मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आज दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास एक बम धमाका हुआ है। त्यौहार के समय जब दिल्ली में हर जगह भीड़ है तब ये बम धमाका चिंता की बात है। मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूं कि आज रविवार था वरना उन बच्चों पर क्या गुजरती जो स्कूल अपना भविष्य बनाने के लिए आते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ये भाजपा की केंद्र सरकार की असफलता है, इन्हें दिल्ली की क़ानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है। कल भी दिल्ली में 60 राउंड फायरिंग हुई है। गैंगस्टर सरेआम हत्या और वसूली कर रहे हैं लेकिन भाजपा हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

सिसोदिया ने आगे कहा, ‘दिल्ली के लोगों ने BJP को क़ानून ठीक करने की ज़िम्मेदारी दी थी लेकिन BJP का सारा ध्यान इस बात पर है कि कैसे दिल्ली के स्कूल-अस्पताल ख़राब किए जाए, बुजुर्गों की पेंशन, तीर्थ यात्रा समेत सभी काम रोके जाएं। दिल्ली में गैंगस्टर का राज उसी तरह चल रहा है जैसे 90 के दशक में मुंबई में चलता था।’

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

सौरभ भारद्वाज ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के एलजी पर निशाना साधा और कहा कहा, ‘दिल्ली में कहीं पानी भर जाता है, सड़क ख़राब हो जाती है तो LG साहब मीडिया को लेकर वहां पहुंच जाते हैं। लेकिन कल वेलकम कॉलोनी में दो पक्षों के बीच 60 राउंड फायरिंग हुई है, आज बम धमाका हुआ है लेकिन LG साहब कहां है? पहले LG विदेश गये थे और आजकल Goa में हैं ये बात दिल्ली के लोगों से क्यों छिपाई गई?’ उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली के लोगों ने BJP को क़ानून व्यवस्था संभालने की ज़िम्मेदारी दी है। लेकिन दिल्ली में बम ब्लास्ट हो रहा है, गैंगवार चल रही है। अगर BJP से क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो इनके नेता इस्तीफा दें।’

आतिशी ने क्या कहा?

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली में कानून-व्यवस्था भाजपा की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। भाजपा अपना 99% समय चुनी हुई सरकार के काम रोकने में लगाती है। आज दिल्ली में वो हाल हो गया है जो एक समय में मुंबई में होता था। कल शाम को वेलकम इलाके में  60 राउंड गोलियां चली हैं। रोज-रोज गैंगस्टर द्वारा ज़बरन वसूली की खबरें आती हैं। आज एक स्कूल के बाहर ब्लास्ट हो गया। दिल्ली में ये क्या हो रहा है? भाजपा केवल दिल्ली सरकार के काम रोकने में लगी है और अपना एक भी काम नहीं कर रही है।’

 

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।