Abigail pande : अभिनेत्री ने कहा साथ रहने के लिए शादी की जरूरत नहीं है 



abigail pande :कई टेलीविजन धारावाहिकों और म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रही अभिनेत्री अबीगैल पांडे इनदिनों जी 5 कीवेब सीरीज डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा में नजर आ रही हैं.इस शो के अलावा, प्यार , शादी और डाइवोर्स के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी है.उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश

ऋषभ की वजह से शो में हुई एंट्री 

डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा शो में मेरी एंट्री मेरे को एक्टर ऋषभ की वजह से ही हुई.उन्होंने मेरा नाम निर्देशक को सजेस्ट किया था. उसके बाद मेरी टीम से बात हुई और मेरा लुक टेस्ट हुआ और मैं सीरीज के लिए चुन ली गयी थी.ऋषभ और मेरी दोस्ती दस सालों से भी अधिक पुरानी है. हम एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं, जिस वजह से हम एक दूसरे से बेहतर निकलवाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं.

Advertisement

मैं बहुत ज्यादा रिहर्सल करने में विश्वास नहीं करती 

इस सीरीज के शूटिंग अनुभव की बात करूं तो मुझे लगता है कि हम दोनों में ऋषभ ज्यादा इंस्टिंक्ट एक्टर है. मैं बहुत ज्यादा सोच समझकर सीन्स करती हूं। इम्प्रूवाइज करने में ऋषभ बहुत बेहतर है.मैं अकेले में बहुत ज्यादा रिहर्सल करने में यकीन नहीं करती हूं. मुझे लगता है कि जब आप सेट पर जाकर सबके साथ रिहर्सल करते हो तो लाइन बोलने का अंदाज ही अलग हो जाता है.यही वजह है कि मैं सेट पर जाने से पहले लाइन्स रिहर्स नहीं करती हूं. मुझे लगता है कि अगर सेट पर जाने से पहले मैंने लाइन्स रिहर्स कर ली तो फिर आप उसी तरह से बोलोगे और आप चाहकर भी उसमें बदलाव नहीं कर पाएंगे. उदाहरण के तौर पर मैं बताना चाहूंगा कि इस सीरीज में मेरी हाउस हेल्प जो बनी हैं। उनका नाम सिंड्रेला है. हमने सेट पर ही लाइन्स पढ़ी और शूटिंग कर ली. वो सीन आपको एकदम नेचुरल लगेंगे. मुझे लगता है कि आप  जितना कम रिहर्सल करते हैं. उतना नेचुरल आप होते हैं क्योंकि ज्यादा  रिहर्सल के प्रोसेस में आप पूरी तरह से मैकेनिकल हो जाते हैं. 

बाइक में सीन करना नहीं था आसान 

इस सीरीज के एक सीक्वेंस में मुझे बाइक राइड करना था. इससे पहले कभी मैंने बाइक राइड नहीं किया था.उस पर से उस सीक्वेंस में  मेरे साथ ऋषभ भी बाइक पर होना था. मैंने प्रैक्टिस की और बहुत नर्वस होकर मैंने बाइक के साथ शूटिंग की थी. मुझे डर था कि कहीं मैं ऋषभ को बाइक से गिरा ना दूं, लेकिन थैंक गॉड मैंने सही ढंग से वह सीक्वेंस पूरा कर दिया.

शादी की जरुरत क्या है 

मैं तो प्यार में बहुत यकीं करती हूं. शादी की जहां तक बात है.उस पर मुझे बोलने से डर लगता है.पिछली बार शादी को लेकर मेरा दिया गया बयान अभी तक मेरा पीछा नहीं छोड़ता है. मैं बताना चाहूंगी कि मेरी खुद की बहन की शादी कुछ महीनों में है, जिसको लेकर पूरे परिवार के साथ मैं भी बेहद उत्साहित हूं ,लेकिन अगर आप मेरी बात कर रही हैं, तो मुझे ये सब फॉर्मेलिटी लगती है.मुझे लगता है कि अगर आपको किसी के साथ रहना है, तो मेंटली कमिटेड होना आपके लिए काफी है. शादी की क्या जरुरत है. कई बार लोग शादी के बाद भी कमिटेड नहीं होते हैं.  मेंटली तौर पर कमिटेड होना ही सबकुछ है. मेरा और सनम का रिश्ता दस सालों से है.

शादियां पहले भी नहीं चलती थी 

हमारे शो डिवोर्स के मुद्दे को बहुत ही हल्के फुल्के अंदाज में पेश किया गया है.आजकल शादियां कहां टिकती हैं.अक्सर लोग ये कह देते हैं. मुझे लगता शादियां पहले भी नहीं चलती थी, लेकिन लोग बस रिश्ते में रह लेते थे.अब लोग ऐसा नहीं करते हैं.मेरे एक परिचित हैं, जिनकी शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है. वह कपल थेरेपी ले रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी चीजें वर्कआउट नहीं हुई तो शादी में रहने से अच्छा है कि वह अलग हो जाए. 



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement