जयपुर/चूरू, 19 सितंबर। चूरू जिले की सदर थाना पुलिस ने एक महीने से फरार चल रहे आरोपी राहुल वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है। 22 वर्षीय राहुल, निवासी बुढ़ाना थाना बगड़, झुंझुनू, को थाना सिद्धमुख और राजगढ़ पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया।
एसपी जय यादव ने बताया कि राहुल वाल्मीकि को चोरी के आरोप में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 20 अगस्त 2024 को वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपी पर बीएनएस की धारा 121(1), 132 और 262 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
फरार आरोपियों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत, पुलिस ने गुरुवार को उसे पकड़ा। आरोपी पर चोरी और पोक्सो एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।