Breaking News
‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचार

विद्युत विभाग के संभावित हड़ताल को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित, डीएम व एसपी ने उपकेन्द्रों का किया निरीक्षण

Published on: 07-12-2024

-कंट्रोल रूम नंबर 0535 2204086

-कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी, प्रभारी व कंट्रोल रूम सहायक नियुक्त

रायबरेली। डीएम ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए है।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के साथ विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से गोरा बाजार पावर हाउस, त्रिपुला पावर हाउस और ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सिद्धार्थ ने बताया है कि प्राप्त सूचना के आधार पर विद्युत विभाग की सम्भावित हड़ताल के दृष्टिगत जनहित में विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाये रखने शासन के निर्देशनुसार जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कोविड एकीकृत कन्ट्रोल रूम में 07 दिसम्बर से अस्थाई रूप से कन्ट्रोल रूम नम्बर 0535-2204086 स्थापित किया गया है जो अग्रिम आदेश तक क्रियाशील रहेगा।

जिसके लिए विमलेश कुमार सहायक चकबंदी अधिकारी सदर/नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम मो०नं० 9169480048 नामित किया गया है। कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों/कर्मचारियों की शिफ्टवाइज डयूटी लगाई गई है, जिसमें प्रभारी कन्ट्रोल रूम अरविंद कुमार सिंह, चकबंदी कर्ता सदर मो०नं० 9559778723 एवं कन्ट्रोल रूम सहायक गीतेश सिंह, लेखपाल हरचंदपुर मो०नं० 8417808807 की ड्यूटी प्रातः 6:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक लगाई गई है।

इसी प्रकार प्रभारी कन्ट्रोल रूम गोपाल रंजन श्रीवास्तव चकबंदी कर्ता सदर मो०नं० 8303027721 एवं कन्ट्रोल रूम सहायक विनय कुमार, लेखपाल सदर मो०नं० 9565019452 की ड्यूटी अपरान्ह 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लगाई गई है।
इसी प्रकार प्रभारी कन्ट्रोल रूम अमृतलाल, चकबंदीकर्ता मो०नं० 8009066911 एवं कन्ट्रोल रूम सहायक हरिशचंद्र, लेखपाल सदर मो०नं० 6394835077 की ड्यूटी रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक लगाई गई है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कलेक्ट्रेट स्थित कोविड एकीकृत कन्ट्रोल रूम में तैनाती रोस्टर/समय के अनुसार उपस्थित होकर प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं को रजिस्टर में शिकायतकर्ता/ सूचनादाता द्वारा की गयी शिकायत/सूचना का विवरण तिथि समय का अंकन करते हुए प्राप्त शिकायत/सूचना के सम्बन्ध में त्वरित रूप से निस्तारण/अधिकारियों को अवगत कराने के प्रति उत्तरदायी होंगे। नोडल अधिकारी समय-समय पर वस्तुस्थिति से अवगत करायेगें।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।