दिलजीत दोसांझ के बाद करण औजला पर लगा ड्रग्स और शराब को प्रमोट करने का आरोप, दर्ज हुई शिकायत



Karan Aujla: मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला के खिलाफ चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज हुई है. सिंगर का चार दिन बाद यानी 7 दिसंबर को करण औजला का ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर’ के दौरान चंडीगढ़ में एक शो है. हालांकि, अब शो से पहले ही वह कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं. दरअसल, प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर ने करण औजला के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दी है, जिसमें प्रोफेसर ने करण पर गानों के जरिए शराब, ड्रग्स और हिंसा को प्रमोट करने का आरोप लगाया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.

करण औजला के खिलाफ शिकायत दर्ज

प्रोफेसर पंडित राव धरनेवार ने करण औजला के खिलाफ शिकायत कर यह भी मांग की है की सिंगर अपने आने वाले चंडीगढ़ कंसर्ट में ‘चिट्टा कुर्ता’, ‘अधिया’, ‘फ्यू डेज’, ‘अल्कोहल 2’, ‘गैंगस्टा’ और ‘बंदूक’ जैसे गाने न गाएं. साथ ही उन्होंने यह धमकी भी दी है कि अगर 7 दिसंबर को कारण ऐसे गाने गाते हैं तो वह चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे प्रोफेसर का कहना है कि कॉन्सर्ट आयोजित करने की परमिशन देने के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

Advertisement

दिलजीत दोसांझ पर भी लग चुका है आरोप

करण औजला से पहले प्रोफेसर ने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद तेलंगाना सरकार ने दिलजीत के साथ-साथ उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल के लिए नोटिस जारी किया था. नोटिस के अनुसार, दिलजीत दोसांझ को अपने लाइव शो के दौरान ‘पटियाला पेग’ और ‘पंज तारा’ जैसे गाने नहीं गाने थे.

Also Read: Diljit Dosanjh: सोशल मीडिया पर रोने के लिए ट्रोल हुईं दिलजीत की फैन, तो सिंगर ने बयान जारी करते हुए लिया स्टैंड



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement