ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को बस ने मारी टक्कर मार दी है.
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की गाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी रेड कार को एक बस पीछे से हिट करते हुए नजर आ रहा है. कार में झटका लगते ही बॉडीगार्ड कार से बाहर निकलता है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि कोई भी सीरियस डैमेज नहीं आया है. अब इस इस वीडियो के सामने आते ही ऐश के फैंस परेशान हो गए हैं और उनकी सेफ्टी की दुआ कर रहे हैं.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऐश का बुरा वक्त चल रहा है, पहले तलाक और अब ये.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इंडिया में बस ड्राइवर को नहीं पता कि कैसे चलाना है.’ एक अन्य यूजर ने उनके ठीक होने की कामना की.
यह भी पढ़े: VIDEO: ‘साड़ी वाली दीदी’, शिवसेना के बाद कुणाल कामरा ने केंद्रीय वित्त मंत्री पर साधा निशाना