Akshay Kumar को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन, बाजीराव ने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर किया बड़ा ऐलान, फैंस एक्साइटेड



Akshay Kumar: अजय देवगन और अक्षय कुमार ने आज 16 नवंबर, शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 (HTLS 2024) में शिरकत की. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार्स ने मीडिया से कई बातचीत की. इस दौरान उनसे जब यह सवाल किया गया कि फैंस को उन दोनों की कब ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी, जिसमें वह दोनों पूरी तरह से एक साथ काम करेंगे. इसपर बाजीराव सिंघम ने मुस्कुराते हुए बताया कि जल्द ही वह अक्षय कुमार को अपनी अगली फिल्म में डायरेक्ट करेंगे. अब इस खबर को जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. आइए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा.

उससे पहले अजय देवगन की अनाउंसमेंट का वीडियो यहां देखें –

Advertisement

अजय देवगन ने अगले प्रोजेक्ट पर किया बड़ा ऐलान

अक्षय कुमार और अजय देवगन से जब सवाल पूछा गया कि उन दोनों को बड़े पर्दे पर एक साथ कब देख सकेंगे? या कब ऐसी फिल्म आएगी, जिसमें आप में से कोई एक फिल्म को डायरेक्ट करेगा और दूसरा उस फिल्म में एक्टिंग? इन सभी सवालों पर अक्षय कुमार ने अजय देवगन की ओर इशारा किया. जिसपर अजय देवगन ने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘ये कुछ ऐसा था जिसके बारे में हम बाद में ऐलान करने वाले थे, लेकिन ये एक अच्छा मंच है.’

अक्षय कुमार को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन

अजय देवगन ने आगे अपनी अगली फिल्म का ऐलान करते हुए कहा, “हम पहले से ही एक ऐसी फिल्म पर काम कर रहे हैं जहां मैं फिल्म डायरेक्ट कर रहा हूं और अक्षय कुमार उस फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं.” हालांकि, फिल्म के बारे में अभी और कोई जानकारी दोनों एक्टर्स की तरफ से सामने नहीं आई है. लेकिन वह जल्द ही इस बारे में और जानकारी साझा करेंगे.

अजय और अक्षय कुमार की फिल्में

अजय देवगन और अक्षय कुमार इससे पहले सुहाग (1994), खाकी (2004) और इंसान (2005) जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. अब ऐसे में उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट ने फैंस की खुशी को और बढ़ा दिया है..

Also Read: Thalapathy 69: विजय की आखिरी फिल्म ‘तलपति 69’ में हुई शिवा राजकुमार की एंट्री, निभाएंगे खास किरदार





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement