Housefull 5 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों साउथ और बॉलीवुड की दो बिग बजट फिल्में आपस में भिड़ रही है. एक है कमल हासन की ठग लाइफ और दूसरे का नाम है हाउसफुल 5. रिलीज से पहले दोनों ही मूवीज को लेकर दर्शकों में जबरदस्त बज था, लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अक्षय कुमार की कॉमेडी एंटरटेनर जहां हर दिन नए रिकॉर्ड बनाकर धुआंधार कमाई कर रही है. वहीं ठग लाइफ की हालत टाइट हो चुकी है. यह फ्लॉप होने के कगार पर पहुंच गई. आइये देखते हैं छठे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट…
हाउसफुल 5 ने कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार, नरगिस फाखरी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख और सौंदर्या शर्मा अभिनीत तरुण मनसुखानी की फिल्म हाउसफुल 5 ने पांचवें दिन सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 4.6 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 105.1 करोड़ हो गया. इसने 4 दिनों की कमाई में ही जाट, केसरी चैप्टर 2 जैसी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
ठग लाइफ का शटर पूरी तरह डाउन
ठग लाइफ रिलीज के पहले सोमवार को ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई. कमल हासन की तमिल फिल्म का निर्देशन प्रशंसित फिल्मकार मणिरत्नम ने किया है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार छठे दिन मूवी ने सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 0.89 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 40.09 करोड़ हो गया. यह फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हो सकी, क्योंकि कमल हासन ने अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है.