अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 17वें दिन की इतनी कमाई, जानें तीसरे हफ्ते का कलेक्शन



Sky Force Box Office Day 17: अक्षय कुमार और वीर पहारिया की स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया. स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा क्रास कर लिया है. 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये साल 2025 की पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुका है और अब फिल्म की कमाई हर घटती जा रही है. चलिए आपको फिल्म की टोटल कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

स्काई फोर्स ने 17वें दिन की इतनी कमाई

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर की ओर से निर्देशित स्काई फोर्स में अक्षय कुमार विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा के किरदार में नजर आए हैं. वीर पहारिया ने टैबी का रोल निभाया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, 17वें दिन फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इन दिनों सिनेमाघरों में बैडएस रविकुमार, लवयापा मूवीज सिनेमाघरों में चल रही है. इस वजह से भी स्काई फोर्स की कमाई में गिरावट नजर आई है. अबतक टोटल कलेक्शन मूवी ने 109.80 करोड़ रुपये का हो गया है.

Advertisement
  • स्काई फोर्स कलेक्शन पहला दिन- 12.25 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन दूसरा दिन- 22 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन तीसरा दिन-28 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन चौथा दिन- 7 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन पांचवां दिन- 5.75 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन छठा दिन- 6 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 7वां दिन- 5.5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 8वां दिन- 3 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 9वां दिन- 5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 10वां दिन-5.5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 11वां दिन- 1.6 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 12वां दिन- 1.35 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 13वां दिन- 1.5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 14वां दिन- 1.1 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 15वां दिन- 0.8 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 16वां दिन- 1.6 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 17वां दिन- 1.85 करोड़ रुपये

स्काई फोर्स की कुल कमाई- 109.80 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar: 4 सालों में एक हिट न देने के बाद भी इस मामले में नंबर 1 बने खिलाड़ी कुमार, शाहरुख-अजय को दी मात



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement