Sanam Teri Kasam के री-रिलीज पर अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट, हर्षवर्धन राणे बोले- भगवान ने नोटिस किया



Sanam Teri Kasam: सनम तेरी कसम को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही. फिल्म के गाने, सीन्स फैंस लगातार शेयर कर रहे हैं. अब अमिताभ बच्चन ने इसपर रिएक्ट किया है.

Sanam Teri Kasam: साल 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम एक ऐसी फिल्म है, जिसके दोबारा रिलीज होने पर सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लग गई. युवा वर्ग और रोमांटिक फिल्मों के फैंस फिल्म को ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज आए, जिसमें थियेटर के अंदर दर्शक फिल्म के गानों पर झूमते और इमोशनल सीन्स पर भावुक होते दिखे. फिल्म को अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना सपोर्ट दिया है.

Advertisement

सनम तेरी कसम को मिला अमिताभ बच्चन का साथ

सनम तेरी कसम में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी फैंस के दिलों को छू गई. फिल्म को हाल ही में जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल, अनिल कपूर का सपोर्ट मिला था. अब फिल्म को अमिताभ बच्चन का सपोर्ट मिला है. शनिवार को बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस री-रिलीज के लिए सभी को शुभकामनाए. इस पर हर्षवर्धन राणे ने कमेंट बॉक्स में लिखा, भगवान ने नोटिस किया. साथ ही में उन्होंने लाल हार्ट वाला इमोजी भी बनाया. बिग बी का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विनय सप्रू ने कही ये बात

ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में विनय सप्रू ने बताया कि , “जब हम इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तो राधिका राव और मैं सोच रहे थे कि आमतौर पर प्रेम कहानियों में दो ही बड़े संघर्ष दिखाए जाते हैं—या तो माता-पिता शादी के खिलाफ होते हैं, या फिर अमीरी-गरीबी का अंतर होता है. अधिकतर फिल्मों में यही दो मुख्य टकराव होते हैं. लेकिन जब हम इस कहानी को लिख रहे थे, तो हमें सही संघर्ष का बिंदु नहीं मिल रहा था. इस दौरान हम शिव पुराण पढ़ रहे थे और उसमें एक अध्याय में हमें एक अनोखी बात पता चली—अगर कोई पिता अपनी बेटी की शादी को आशीर्वाद नहीं देता, तो भले ही शादी देवताओं की हो, वह सफल नहीं होगी. यही घटना शिव पुराण में भगवान शिव के साथ हुई थी. लेकिन जब कोई पिता अपनी बेटी की शादी को आशीर्वाद देता है, तो वह विवाह शिव- पार्वती की तरह एक अमर प्रेम कहानी बन जाता है.”

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement