ब्यूरो रिपोर्ट
झांसी। पी एम विश्वकर्मा योजना के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर आज प्रधानमन्त्री कौशल केन्द्र झाँसी मे एसके श्रीवास्तव डी.सी/ प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वसीम मोहम्मद सहायक सेवायोजन अधिकारी तथा आसिफ खान डीआईओ एनआईसी की उपस्थिति में वार्षिकोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया, कार्यक्रम का संचालन संदीप साहू जी ने करते हुए, आई सेक्ट के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास श्रीवास्तव को आमंत्रित किया विकास श्रीवास्तव नें मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए योजना के बारे मे संक्षेप में बताया साथ एक वर्ष पूर्ण होने पर विश्वकर्मा प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्य अतिथि एसके श्रीवास्तव ने सभी विश्वकर्मा प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए योजना मे दिए जाने वाले लोन का लाभ लेते हुए अपने रोजगार को आगे ले जाने कि शुभकामनाये दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वसीम मोहम्मद सहायक सेवायोजन अधिकारी ने विश्वकर्माओ को बताया कि इस सर्टिफ़िकेट के द्वारा उन्हें इजरायल मे काम करने के अवसर मिलेगे साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार कार्यालय कि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत मे विश्वकर्माओ को श्री एसके श्रीवास्तव वसीम मोहम्मद आसिफ खान नीरज यादव जी,आदर्श श्रीवास्तव नें संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट आवंटित किए कार्यक्रम को सफल बनाने मे पीएमकेके स्टाफ अशफ़ाक खान, दीक्षा, तनु, श्रद्धा, मोहित का विशेष योगदान रहा।