अनुज की री एंट्री हुई फ्लॉप, नंबर 1 में इस शो का दबदबा, जानें टॉप 10 में किसने बनाई जगह



TRP Report Week 8: एक हफ्ते के इंतजार के बाद फाइनली टीआरपी रिपोर्ट आ गई है और जिस सीरियल ने इस हफ्ते बाजी मारी है, वह कोई और नहीं बल्कि झनक है. आइये जानते हैं अनुपमा कौन से नंबर पर रही.

TRP Report Week 8: गुरुवार के दिन टीआरपी रिपोर्ट आता है और फैंस से लेकर मेकर्स इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी रेटिंग से पता चलता है कि किस शो को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और किसकी कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. इस वीक में रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को बड़ा झटका लगा है. उसने टॉप 1 की जगह खो दी है. वहीं उड़ने की आशा ने बाजी मार ली है. आइये जानते हैं टॉप 10 में किस सीरियल ने जगह बनाई है.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा इस हफ्ते टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. यह रूपाली गांगुली की अनुपमा को मात देने में कामयाब रही है. इस हफ्ते शो की टीआरपी रेटिंग 2.3 रही. सयाली और सचिन के किरदार दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए हैं.

अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी में बढ़त दिखाने में नाकामयाब रहा है. यह 2.2 रेटिंग के साथ स्थिर बना हुआ है. प्रेम और राही की शादी को लेकर तमाम ड्रामे के बावजूद अनुपमा की टीआरपी रेटिंग में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते तीसरे स्थान पर है. इसे पिछले हफ्ते की तरह ही 2.1 की टीआरपी रेटिंग मिली है. शिवानी के बड़े खुलासे और अरमान-कावेरी की लड़ाई के कारण शो को पिछले हफ्ते अच्छी टीआरपी नहीं मिल पाई.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर ने टीआरपी चार्ट पर चौथा स्थान हासिल किया है. इस सप्ताह यह 2.0 की रेटिंग दर्ज करने में सफल रहा. यह शो पिछले कुछ हफ्तों से लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप फाइव में बना हुआ है.

जादू तेरी नजर

जैन इबाद खान और खुशी दुबे स्टारर जादू तेरी नजर डायन की कहानी बताती है. हॉरर जॉनर के इस शो ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. इसलिए तो 1.9 के साथ टीआरपी चार्ट में पांचवें स्थान पर है.

टॉप 10 में इन शोज ने बनाई जगह

टीवी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इन पांच शो के अलावा झनक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मंगल लक्ष्मी, शिव शक्ति तप त्याग तांडव और लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.



Source link