Mukul Dev के निधन पर टूटे अनुपम खेर, बोले- मुझसे बोलता था साहब और क्या सिखाओगे…


बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. मुकुल ने सन ऑफ सरदार, आर…राजकुमार, हंगामा, किला, मेरे दो अनमोल रतन, यमला पगला दीवाना, इत्तेफाक जैसी फिल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 है, जिसकी शूटिंग उन्होंने कंप्लीट कर ली थी. उनके निधन पर सलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अनुपम खेर ने अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उन्होंने लिखा कि मेरा दोस्त मुकुल देव नहीं है, यह अविश्वसनीय है. यह बहुत दुखद है…बहुत जिंदा दिल इंसान है, था. कैसा इंसान ‘था’ होता है, समझ ही नहीं आता. हमने बहुत वक्त साथ गुजारा, चार दिन की चांदनी फिल्म में और भी 2-3 फिल्मों में. उसके बावजूद भी हम दोस्त बने तो हम 2-3 महीने में एक बार फोन पर बात कर लेते थे. और वह हमेशा अच्छी खुशी की बात करता था, पॉजिटिव था. हमेशा अपने काम से काम रखता था और खुश रहता था.

मुकुल देव संग अपनी बातचीत याद करतें हुए अनुपम खेर ने कहा कि मुझे बोलता था साब और क्या सिखाओगे. मैं एक्टिंग तो सीख ही लूंगा, जिंदगी के बारे में कुछ सीखाओ. पता नहीं वह क्या समझता था कि मुझे जिंदगी के बारे में बहुत कुछ पता है. वीडियो पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं और मुकुल के जाने पर दुख जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें Mukul Dev Death Reason: मुकुल देव की मौत की वजह पर करीबी दोस्त ने किया खुलासा, कहा- अकेलेपन से जूझ रहा था, खूब पीता था





Source link