कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत कुमार पांडेय के निर्देश पर राजधानी पुलिस ने कसी कमर।

लखनऊ

कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत कुमार पांडेय के निर्देश पर राजधानी पुलिस ने कसी कमर।

कोरोना महामारी के चलते आगामी बकरीद,रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ निकाला रुट मार्च,

वेस्ट जोन के सभी थानेदारों वा भारी पुलिस फ़ोर्स को साथ लेकर डीसीपी ले रहे पुराने लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा,

कोरोना महामारी के बीच बकरीद वा रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व को सकुशल निपटाने के लिए डीसीपी के मार्गदर्शन में निकाला गया रुट मार्च,

वेस्ट जोन के थाना चौक अंतर्गत रूमी गेट चौकी, चौक, कोनेश्वर, तहसीनगंज, बालागंज, खिन्नीचौराहा, पाल तिराहा, मीना बेकरी, एवरेडी, भूसा मंडी, ऐशबाग, नाका, गणेशगंज, अमीनाबाद, कैसरबाग, सिटी स्टेशन, मेडिकल चौराहा, होकर वापस रूमी गेट पर समाप्त हुआ रुट मार्च,

वेस्ट जोन के सभी थानाक्षेत्रों का जायज़ा लेकर डीसीपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था वा कोरोना महामारी से जनता को सतर्क वा सुरक्षित रहकर बकरीद, रक्षाबंधन के पावन पर्व को मनाने की अपील की,

डीसीपी वेस्ट के साथ एडीसीपी वेस्ट श्याम नारायण सिंह, एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी,एसीपी बाजारखाला,एसीपी कैसरबाग, वा वेस्ट जोन के सभी थाने की पुलिस टीम रही मौजूद।

Share News