झुलसा देने वाली धूम और गर्मी से लोग बेहाल
44.5 डिग्री के पार पहुुंचा लखनऊ में तापमान
धूप और लू की शिद्दत अभी और बढ़ेगी
लखनऊ। अभी अप्रैल का महीना ही चल रहा है और सख्त धूप ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, राजधानी लखनऊ में दिन का तापमान 44 डिग्री को पार कर रहा है और आम आदमी धूप की इस शिद्दत से बेहाल नजर आ रहा है। दिल्ली, सम्र्पूण उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे इलाकों में तो गर्मी अभी और तड़पाने वाली है और अभी किसी भी प्रकार की कोई राहत नजर नहीं आने वाली।
जैसाकि आप सब जानते हैं कि इस वक्त रमजान का महीना चल रहा है और मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर दिन भर का कार्य करते हैं ऐसे में उनके लिये तो यह गर्मी किसी बड़ी मूसीबत से कम नहीं, भूख प्यास में दिनभर रोजा रखकर अपने दैनिक कार्य करने वाले लोग इस सख्त शिद्दत भरी गर्मी से त्राहि-त्राहि करते नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अभी तो शुरूआत ही हुई है, धूप की शिद्दत और प्रचण्ड गर्मी तो मई में देखने को मिलेगी और ज़बरदस्त लू और अनधन का भी आम जिन्दगी को सामना करना पड़ेगा।
ऐसे में आम आदमी के लिये घर से निकलना भी दूभर नज़र आने लगा है, रोजी-रोटी के लिये घर से निकलने वाली गरीब आदमी अगर गर्मी को देखते हुये घर में बैठा तो भूख से मर जायेगा और अगर अपनी जीविका चलाने के लिये काम की तलाश में बाहर निकलता है तो धूप और गर्मी की सख्त उसे अधमरा कर देती है, इसलिये घर से निकलते समय अगौंछा या तौलिया लेकर चलें, खूब पानी पीकर चलें और पानी की बोतल भी अपने पास रखें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो सके, रोजा रखने वाले लोग दिन में घर से निकलने को नज़रअंदाज करें तो ज्यादा बेहतर होगा।