टीवी सीरियलभाभी जी भाभीजी घर में हैं के कलाकार दीपेश भान का ब्रेन हैमरेज से निधन

मनोरंजन

टीवी सीरियलभाभी जी भाभीजी घर में हैं के कलाकार दीपेश भान का ब्रेन हैमरेज से निधन

   "भावी जी घर पर हैं" में मलखान का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान की ब्रेन हैमरैज से मौत हो गयी। वह क्रिकेट के शौकीन थे। जब उनकी मौत हुई तो वे क्रिकेट खेल रहे थे। दीपेश को सीरियल में अक्सर आपने विभूति नारायण मिश्रा या मनमोहन तिवारी के हाथों पिटते देखा होगा।
11 मई 2981 को दिल्ली में जन्मे दीपेश भान पढ़ाई में ज्यादा एवरेज स्टूडेंट थे। हालांकि उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपेश सिर्फ उतना ही पढ़ते थे जितने से वे पास हो जाएं। एक इंटरव्यू में खुद दीपेश ने बताया था कि वे 10वीं बोर्ड एग्जाम में जैसे-तैसे 50% मार्क्स से पास हुए थे। 
    'अंगूरी भावी' उर्फ शुभांगी अत्रे ने बताया कि दीपेश भान की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है। उन्होंने बताया, 'मैं उनकी ही बिल्डिंग में रहती हूं। शुरू में बताया गया कि उनकी मौत हार्ट फेल होने हुई है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनकी मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है। वह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए गए थे और वहीं ग्राउंड में गिर गए। उन्हें पहले से कोई भी तकलीफ नहीं थी। न कोई बीमारी थी। वह स्वस्थ थे।'
सीरियल में टीका और मलखान की जोड़ी एक साथ दिखाई देती थी जो कि अपनी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर थी। 
   एक्टर की मानें तो उन्होंने अपने एक्टिंग के शौक को पूरा करने के लिए दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन लिया था। यहां से एक्टिंग का कोर्स पूरा करना के बाद दीपेश साल 2005 में मुंबई आ गए थे और यहां आकर अपनी जगह बनाने के लिए उन्होंने जमकर संघर्ष किया था।
    भावी जी घर पर हैं के अभिनेता दीपेश भान असल में शादीशुदा थे। उनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। एक्टर की पत्नी इंडस्ट्री के बाहर से बिलॉन्ग करती हैं। इतना ही नहीं कपल का एक बच्चा भी है। जनवरी 2021 दीपेश पिता बने। उन्होंने वेलेंटाइन डे के दिन सोशल मीडिया पर बच्चे के जन्म की जानकारी दी थी। 
   आपको बता दें कि दीपेश ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया था जिसमें एफआई आर, कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब और भूतवाला आदि मुख्य है। हालांकि, एक्टर को सही मायनों में पहचान टीवी सीरियल भावी जी घर पर हैं से ही मिली थी।
Share News