लखनऊ
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता
कस्टम विभाग की टीम ने 6 गोल्ड बार्स किए जब्त ।
जब्त किए गए सोने को कीमत 36.60 लाख रूपये बताई जा रही है ।
काले टेप से लिपटे और काली पॉलिथीन में छुपा कर लाया गया था सोना ।
कस्टम विभाग को इमिग्रेशन एरिया के रखे डस्टबिन में लावारिस 6 गोल्ड बार्स पड़े मिले ।