लखनऊ।
टैबलेट्स वितरण कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सीएम योगी के साथ मौजूद रहे,
शोधार्थियों को टैबलेट्स वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी
प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में योजना जमीनी धरातल पर उतरी – योगी
आज 100 शोधार्थियों को टैबलेट्स देकर 100 विकासखंड में भेजा जाएगा – योगी
यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य – सीएम
लगभग 25 करोड़ की जनसंख्या वाला राज्य – सीएम
75 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही – योगी
100 आकांक्षात्मक क्षेत्रों में काम करेंगे मुख्यमंत्री फेलोशिप के शोधार्थी – योगी
आज 100 फेलोशिप शोधार्थियों को तैनात किया जा रहा – योगी
इन सभी शोधार्थियों को टैबलेट्स दिए गए – सीएम
देश के 112 आकांक्षात्मक जनपदों में 8 उत्तर प्रदेश में – योगी
इन जनपदों के विकास के लिए वहां विशेष ध्यान दिया गया – सीएम
हमारी प्रशासनिक टीम ने अच्छा काम किया – योगी
देश के टॉप टेन में 5 जनपद यूपी के आये – योगी
टॉप 20 में यूपी के आठों आकांक्षात्मक जनपद आये – सीएम
अब 826 ब्लॉकों में से 100 आकांक्षात्मक ब्लॉक चुने गए – योगी
इन्ही में 100 शोधार्थियों को तैनात करना है – सीएम
फेलोशिप शोधार्थियों के लिए यह ग्रामीण विकास पर शोध का बड़ा अवसर है – सीएम
100 सीएम फेलोज से मेरा विशेष आग्रह – योगी
अच्छे शोध के लिए डेटा बेहद महत्वपूर्ण – सीएम
डाक्यूमेंटेशन तैयार करना जरूरी है – सीएम
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 25 जनपदों का दौरा कर वहां का डेटा तैयार किया सीएम
वे चाहें तो उस डाक्यूमेंट से अच्छी पुस्तक तैयार कर सकते हैं –