कर्नाटक में प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला-
मोदी जी, मैं आपको बता दूं कि कर्नाटक में 4 सालों में 6487 किसानों, गरीबी की वजह से 542 लोगों, बेरोजगारी की वजह से 1675 लोगों, कर्ज-घाटे की वजह से 3734 लोगों ने आत्महत्या की है,
यहां 40% कमीशन सरकार का आतंक है-प्रियंका गांधी
PM मोदी को कर्नाटक में भाषण देना था,
अधिकारियों ने सोचा- चलो भाषण में रोजगार का मुद्दा रखते हैं लेकिन उन्हें याद आया कि BJP ने तो रोजगार दिया नहीं है।
फिर सोचा- महंगाई का मुद्दा रखते हैं लेकिन महंगाई भी बढ़ चुकी है,
जब कुछ समझ में नहीं आया तो भाषण में अधिकारियों ने आतंकवाद का मुद्दा डाल दिया-प्रियंका गांधी
नेहरू जी ने बेंगलुरु का हवाई अड्डा और इंदिरा जी ने न्यू मंगलुरु पोर्ट बनवाया था,
लेकिन वो भी मोदी जी ने अपने उद्योगपति मित्र को दे दिए,
मोदी जी रोजगार देने वाली देश की संपत्तियां अपने उद्योगपति मित्रों को बेच रहे हैं,
अब अगर यह आतंक नहीं है तो क्या है?
-प्रियंका गांधी !!
