सीएम योगी आदित्यनाथ कई जिलों के दौरे पर है,

निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कई जिलों के दौरे पर है, जहां पर वह चुनाव प्रचार को धार देंगे और जनसभा कर प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। सीएम योगी सुबह 11.05 बजे लखनऊ से रवाना जिसके बाद वह बाराबंकी, मिर्जापुर, अयोध्या और गोरखपुर जायेंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।

सीएम योगी सुबह 11.30 बजे बाराबंकी के जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बाराबंकी के बाद सीएम योगी मिर्जापुर जाएंगे, जहां पर दोपहर 1.45 बजे से बापू उपरौध इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।मिर्जापुर के बाद सीएम योगी रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे जहां पर 3.40 से 4.25 बजे सांगठनिक बैठक करेंगे। शाम 4.35 बजे रामकथा पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद सीएम योगी गोरखपुर के रवाना होंगे। शाम 5.20 बजे गोरखपुर में सीएम योगी पहुंचेंगे।राम नगरी अयोध्या में सीएम योगी के सुरक्षा को लेकर सूचना विभाग नहीं जारी करेगा पास। किसी भी पत्रकारों को कवर करने की अनुमति नहीं होगी। खबर से संबंधित फोटो और वीडियो सूचना विभाग के ग्रुप में ही मिलेगी।

Share News